खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मोबाइल बांटने से तो अच्छा है गरीबों को मुफ्त बिजली देना।

 

जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के मीडिया प्रभारी जावेद खान ने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह के उस बयान पर आपत्ति जताई जिसमे उनहोने कहा था की राज्य सरकारो द्वारा मुफ्त बिजली देने से सिस्टम खराब हो रहा है जब केन्द्र की मोदी सरकार कारपोरेट सेक्टर का एक लाख करोड का कर्जा माफ करती है तब उनहे सिस्टम की याद क्यो नही आइ,जब रमन सरकार ने प्रदेश मे मोबाइल बांटा था वह भी तो सरकारी पैसे से बांटा था सिर्फ गरीबों को कुछ हद तक बिजली मुफ्त दे देने से ही क्यो भारतीय जनता पार्टी के नेताओ को तकलीफ होती है, हाल ही मे दिल्ली चुनाव मे भाजपा की हार के बाद भी तमाम भाजपा के बडे नेताओ ने दिल्लीवासीयों को मुफ्तखोर कहा था भाजपा नेताओ को ये मालूम होना चाहिए की जिस सरकारी कोष से जनता को राहत दी जाती है दर असल वो जनता के टैक्स का ही पैसा होता है ये तो सरकार की प्राथमिकता पर निर्भर करता है की सरकार की नियत क्या है कोई सरकार कारपोरेट घराने का टैक्स माफ करती है ,मोबाइल बांटती है तो कोई सरकार बिजली का बिल हाफ करती है और किसानो का कर्जा माफ करती है इसलिए भाजपा नेताओ को देश की जनता को मुफ्तखोर ठहराने का कोई हक नही पंहुचता केवल और केवल दिल्ली चुनाव मे अपनी हार की खीझ को मिटाने के लिए भाजपाई देश और प्रदेश की जनता को मुफ्तखोर ठहरा रहे है जिसे जनता सहन नही करेगी और आने वाले चुनाव मे भाजपा को जरुर सबक सिखाएगी।

Related Articles

Back to top button