बंजारा समाज द्वारा आज भव्य रूप से मनाया जायेगा सन्त श्री सेवालाल जयंती

कोंडागांव । कोण्डागांव में बंजारा समाज द्वारा 15 फरवरी को उनके धर्मगुरु सन्त श्री सेवालाल महाराज की 281वीं जयंती को आयोजन स्थल कोण्डागांव के एनसीसी ग्राउंड में धूमधाम से मनाया जाएगा. जहा अपने समाज के ईस्टदेव की पुजा-अर्चना के बाद सन्त सेवालाल महाराज जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी, तद्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर सांकृतिक कार्यक्रम एवम जिला स्तरीय सम्मेलन का किया जाएगा . इस कार्यक्रम मे मुख्यअतिथि बस्तर सांसद दीपक बैज , विधायक कोण्डागांव व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायक केशकाल सन्तराम नेताम, पूर्व मंत्री लता उसेंडी, नगरपालिका अध्यक्ष हेमकुंवर पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, बंजारा समाज प्रदेश महासचिव मोहन भारद्वाज, बस्तर सम्भाग अध्यक्ष श्यामजी नायक, कोण्डागांव जिलाध्यक्ष लोकनाथ राठौर की उपस्थित मे सम्पन्न होगा साथ ही बंजारा समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे. यह जानकारी बंजारा समाज के जिला मिडिया प्रभारी भरत भारद्वाज के द्वारा दी गई है ।