डोंगरगढ जनपद पंचायत पर कांग्रेस का कब्जा, भावेश सिंह बने जनपद अध्यक्ष और नरेन्द्र वर्मा उपाध्यक्ष
डोंगरगढ जनपद पंचायत पर कांग्रेस का कब्जा, भावेश सिंह बने जनपद अध्यक्ष और नरेन्द्र वर्मा उपाध्यक्ष
देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-डोंगरगढ- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद 13 फरवरी गुरुवार को डोंगरगढ जनपद पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ जिसमें कांग्रेस ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों पदों पर विजय हासिल कर अपना परचम लहराया। प्राप्त जानकारी के
अनुसार डोंगरगढ जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की ओर से जनपद सदस्य भावेश सिंह को अपना उम्मीदवार बनाकर नामांकन दाखिल कराया गया तो वहीं बीजेपी की ओर से जनपद सदस्य रवि अग्रवाल को अपना उम्मीदवार बनाया गया लेकिन मतदान के पूर्व ही परिणाम स्पष्ट हो चुके थे क्योंकि 25 जनपद सदस्यों वाली इस जनपद पंचायत में कांग्रेस समर्थित लगभग 15 जनपद सदस्य अपने अपने जनपद क्षेत्र से विजय होकर आये हैं तो वहीं बीजेपी समर्थित लगभग 10 जनपद सदस्य ही विजय होकर आये हैं। यहाँ पर दिलचस्प बात यह रही कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत में होने के बाद भी जहाँ एक ओर कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का भय था तो बीजेपी को उम्मीद और ऐसा हुआ भी मतदान के पूर्व एक जनपद सदस्य को लेकर काफी हंगामा हुआ इसी वजह से एक जनपद सदस्य पीताम्बर कंवर अपना मतदान नहीं कर पाये इसका कारण पीताम्बर कंवर अपना स्वास्थ्य बिगड़ना बता रहे हैं।
दोनों प्रत्याशी 4 मतों से हुए विजयी- आपको बता दें कि जनपद अध्यक्ष के लिए कुल 24 मत पड़े जिसमें से कांग्रेस के उम्मीदवार भावेश सिंह को कुल 14 मत पड़े और बीजेपी के उम्मीदवार रवि अग्रवाल को 10 ही मत मिले इस तरह कांग्रेस प्रत्याशी की 4 मतों से जीत हासिल हुई यानी 25 में से एक जनपद सदस्य पीताम्बर कंवर ने अपने मत का उपयोग नहीं किया साथ ही दोनों पार्टियों की ओर से एक भी क्रॉस वोटिंग नहीं हुई। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की ओर से जनपद सदस्य नरेन्द्र वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया गया और नामांकन दाखिल कराया गया तो बीजेपी की ओर से जनपद सदस्य कचरू हिरवानी को नामांकन दाखिल कराया गया इसमें भी वही स्थिति रही एक जनपद सदस्य ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया और कांग्रेस प्रत्याशी को 14 तथा बीजेपी के प्रत्याशी को 10 ही मत मिले और कांग्रेस के नरेन्द्र वर्मा 4 मतों से विजय हुए।
पूरे जिले में होगा कांग्रेस का कब्जा – नवाज खान
पत्रकारों से चर्चा करते हुए जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष नवाज खान जिनके नेतृत्व में यह चुनाव लड़ा गया उन्होंने कहा कि आज जिले की लगभग सभी जिलों में कांग्रेस पार्टी की जीत हुई है यह दर्शाती हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के एक वर्ष के कार्यकाल से जनता खुश हैं इसलिए उनके कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है कुछ इसी तरह की स्थिति जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव में भी होने वाली है जिले से भी जनपद की तरह भाजपा का सूपड़ा साफ हो जायेगा और भूपेश बघेल जी के मार्गदर्शन में यह प्रदेश निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर होगा।
वहीं नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष भावेश सिंह व उपाध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा ने कहा कि जनता व पार्टी ने जिस आशा और विश्वास पर इस संवैधानिक पद पर हमें आसीन किया है हम उनके विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और जनता के मंशानुरूप कार्य करेंगे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100