छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई तीन के भाजपाईयों ने मनाया दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

भिलाई तीन। भारतीय जनता पार्टी चरोदा मण्डल के द्वारा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में जायसवाल के निवास भिलाई-3 में मनाया गया। जिसमें प्रमुख रूप से  जिलाध्यक्ष;भाजपा भिलाई एवम् पूर्व विधायक अहिवारा विधान सभा राजमहंत सांवलाराम डाहरे, जिला महामंत्री खिलावन सिंह साहू, राधेश्याम वर्मा, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दिलीप पटेल, महापौर श्रीमती चन्द्रकान्ता मांडले, मण्डल कोषाध्यक्ष, श्यामसुंदर जायसवाल, मण्डल उपाध्यक्ष, बलदाऊ वर्मा, मण्डल मंत्री सुरेन्द्र श्रीवास्तव, राम खिलावन वर्मा, पार्थो बाग, मण्डल महामंत्री महिला मोर्चा श्रीमती प्रेमलता चंद्राकर, श्रीमती आशा यादव, श्रीमती तुलसी मरकाम, श्रीमती नंदिनी जांगड़े, श्रीमती अपर्णा दास गुप्ता, सुश्री बिंदु शर्मा, किशोर साहू, तुलसी ध्रुव, जी रामा रेड्डी, के वीण् योगेश, रामफल चंद्राकर, नरोत्तम साहू, प्रमोद वर्मा, रामकुमार साहू विजय कोइरी, सोहन लाल निषाद, संतोष साहू, उधो यादव, मुक्तानन्द आदि उपस्थित थे । स्वागत भाषण मण्डल अध्यक्ष दिलीप पटेल ने दिया। मुख्य वक्ता राज महंत सांवलाराम डहरे ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के संघर्ष मय जीवन तथा एकात्म मानव वाद और अंत्योदय दर्शन के बारे में बताया साथ ही  खिलावन साहू, राधेश्याम वर्मा, चन्द्रकान्ता मांडले ने भी पंडित जी के जीवन दर्शन एवं राष्ट्र वाद के बारे में अपने विचार प्रकट किए । कार्यक्रम का संचालन श्यामसुंदर जायसवाल ने एवम् आभार प्रदर्शन बलदाऊ वर्मा जी ने किया । साथ ही समर्पण राशि भी एकत्रित की गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर विशाल चंद्राकर जी की धर्मपत्नी स्व श्रीमती चेतन चंद्राकर को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई

Related Articles

Back to top button