जामुल नपा ने की अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्यवाही
भिलाई। नगर पालिका जामुल क्षेत्र में पालिका प्रशासन ने अवैध प्लाटिंग पर ताबड़ तोड़ कार्यवाही प्रारंभ कर दिया है वार्ड 1, 17, 20 में अवैध रूप से जमीन खरीदी विक्री करने वालों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज तक करवाने की तैयारी की जा रही है। नपा प्रशासन के कार्यवाही के दौरान कोई भी जमीन मालिक सामने उपस्थित नहीं हुए। कार्यवाही सुबह से लेकर शाम तक चलता रहा मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश तिवारी ने 1 दिन पूर्व ही सभी अवैध प्लाटिंग का स्वयं निरीक्षण किया था एवं टीम बनाकर निर्देशित किया था। वार्ड 20 में 3 एकड़, वार्ड 17 में 20 एकड़ वार्ड 1 में 15 एकड़ में अवैध प्लाटिंग के ऊपर कार्यवाही किया गया सीएमओ राजेश तिवारी ने बताया कि, कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। किसी प्रकार के व्यवधान उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी संभावित है। उप अभियंता ए.के.लोहिया, प्रभारीगण प्रकाश दास मानिकपुरी पूरा अमला के साथ दिनभर अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही पर लगे रहे साथ ही आम लोगों को सूचित भी किया जा रहा है कि, इस प्रकार के प्लाटों या जमीन की खरीदी ना करें जिससे भविष्य में प्रशासनिक एवं कानूनी समस्या का सामना करना पड़ा-पड़ा साथ ही पालिका प्रशासन से अवैध जमीन एवं कॉलोनाइजरों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।