अंदरुनी ग्राम हड़ेली में 30 से अधिक लोगो के मलेरिया पाॅजिटिव पाये जाने पर कलेक्टर स्वंय पहुंचे गांव
कोण्डागांव । विकासखण्ड कोण्डागांव के सुदूर ग्राम हड़ेली में स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में मलेरिया जागरुकता कार्यक्रम, जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर एवं सुपोषण मेला का आयोजन कलेक्टर श्री नीलकंठ टीकाम की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। विगत् 14 जनवरी से प्रारंभ हुए मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के तहत गांव-गांव में शिविर एवं स्कूलो-आश्रम-छात्रावासों में स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा खून की जांच के माध्यम से जिले को मलेरिया मुक्त किए जाने का प्रयास युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से शत्-प्रतिशत व्यक्तियों की रक्त जांच भी की जा रही है। इसी कड़ी में जब रक्तजांच के माध्यम से ग्राम हड़ेली के 390 लोगों की जांच की गई तब उनमें 30 लोगो के मलेरिया पाॅजिटिव पाये जाने पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त प्रयास के माध्यम से हड़ेली एवं आस-पास के गांवो में मलेरिया के प्रति जागरुकता लाने के लिए शिविर के आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर ने ग्रामीणों को स्थानीय भाषा में बात करते हुए कहा कि मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है इससे जड़ से उखाड़ फेकने के लिए सभी की भागीदारिता आवश्यक है और इससे बचने का सबसे अच्छा उपाय सावधानी है इसके लिए आवश्यक है कि जब भी बुखार, उल्टी, दस्त जैसी समस्या हो तो तुरंत चिकित्सकीय परामर्श ले एवं रक्त की जांच अवश्य कराये एवं मलेरिया पाॅजिटिव पाये जाने पर तुंरत दवाईयाँ ले एवं मलेरिया का उपचार बीच में ना छोड़े पुनः 15 दिनो में जांच अवश्य कराये साथ ही उन्होंने बच्चों एवं ग्रामीणों को अपने आस-पास के परिवेश में स्वच्छता रखने, मच्छरदानी लगाने, पीने हेतु गर्म पानी का प्रयोग एवं स्वास्थ्य हेतु नियमित पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी। इस मौके पर कलेक्टर ने मलेरिया पाॅजिटिव पाए गए लोगो से भी बात की तथा बच्चों को सफलता के 4 मूलमंत्रो को जीवन पद्धति में अपनाने को कहा साथ ही उक्त कार्यक्रम में आए कला जत्था की टीम ने नृत्य एवं प्रहसन के द्वारा मलेरिया जागरुकता एवं शासन की महत्वाकांक्षी सुपोषण योजना के बारे में अपना नाट्य प्रदर्शन भी किया और इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के मितानिनों द्वारा भी हल्बी भाषा में मलेरिया के बचाव एवं उपचार के बारे में ग्रामीणों को जागरुक किया। उक्त आयोजन में आए स्थानीय ग्रामीणों ने कलेक्टर को गांवो की समस्याओं से अवगत कराया तथा ग्राम की हर मांगो को जल्द से जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया।
ज्ञात हो कि हड़ेली, पदेली, खोड़सानार, एहकली चार ग्रामों को मिलाकर एक सब सेंटर बनाया गया है। जिसके अंतर्गत कुल 1676 जनसंख्या में से 1553 लोगो की रक्त जांच में कुल 101 लोग मलेरिया पाॅजिटिव पाए गए। जिसमें से 15 वर्ष से कम आयु के 54 लोगो में मलेरिया पाॅजिटिव पाया गया, जिसमें अकेले हड़ेली में 390 लोगो की रक्त जांच की गई जिसमें 30 लोग मलेरिया पाॅजिटिव पाए गए जिनमें 15 वर्ष से कम आयु के 16 बच्चे सम्मिलित थे एवं पदेली में 14, खोड़सनार में 31 एवं एहकली में 26 लोगों में भी मलेरिया पाॅजिटिव पाया गया। इस स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने इन क्षेत्रों में मलेरिया मुक्ति अभियान सघन रुप से चलाने एवं नियमित निरीक्षण करने तथा दवाईयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए गए है। यहां बताना जरुरी होगा कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन पहुंचाने के प्रयास के तहत इस प्रकार के शिविरों का आयोजन लगातार किया जा रहा है क्योंकि जिले के कुछ अंदरुनी क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरुकता के अभाव में यदा-कदा मलेरिया बीमारियों जैसी प्रकरण की खबरे आती रहती है जिसके चलते कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को नियमित रुप से शिविर लगाने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा शासन की मुख्यमंत्री हाट-क्लीनिक योजनाऐं भी इसमें मददगार साबित हो रही है।
इस दौरान सीएमएचओ डाॅ0एस.के.कनवर, डीएफओ खुटे, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।