ग्राम पंचायत गाजमर्रा में संपन्न हुआ पदभार ग्रहण समारोह, ग्रामीणों के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा- सरपंच विजय वर्मा

ग्राम पंचायत गाजमर्रा में संपन्न हुआ पदभार ग्रहण समारोह, ग्रामीणों के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा- सरपंच विजय वर्मा
देवेन्द्र गोरले-सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-डोंगरगढ- डोंगरगढ जनपद पंचायत एवं डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले ग्राम पंचायत गाजमर्रा में 11 फरवरी मंगलवार को नवनिर्वाचित सरपंच व पंचो का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व मां सरस्वती के तैल चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात नवनिर्वाचित सरपंच विजय वर्मा व समस्त पंचो का गुलाल लगाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। स्वागत के बाद ग्राम पंचायत की सचिव सरस्वती देवदास के द्वारा सरपंच विजय वर्मा व 12 वार्डों के पंचो को भारत के संविधान की अखंडता और अक्षुण्ता को बनाये रखने की शपथ दिलाई गई। पदभार ग्रहण करते हुए सरपंच विजय वर्मा ने कहा कि आज 10 साल बाद ग्राम पंचायत गाजमर्रा में सत्ता परिवर्तन हुआ है परिवर्तन की लहर ऐसी थी कि सरपंच ही नहीं बल्कि 12 वार्डो में से 11 वार्डो में पंच पद में भी नया चेहरा विजय होकर आये हैं और एक ही वार्ड में पुराने प्रत्याशी को जीत हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि गांव की जनता ने जिस विश्वास और उम्मीद से हमें इस पद पर पहुंचाया है और गांव की सेवा करने का अवसर प्रदान किया है हम उनके विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे फिर चाहे वह मूलभूत सुविधाओं को लेकर हो या फिर रोजगार मूलक सभी कार्यों को कराने की कोशिश हमारी पहली प्राथमिकता होगी। समारोह को वरिष्ठ भाजपा
कार्यकर्ता तुलसी मिश्रा ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर एलियास जान, छगनलाल वर्मा, सुखराम जंघेल, पूर्व सरपंच वर्षा गेडाम, दीपाली वर्मा, नवनिर्वाचित पंच मनोहर सिंह मंडावी,कपूरचंद चन्द्रवंशी, प्रेमबाई नेताम, मीना जंघेल, जामबाई जंघेल, हेमलता जंघेल, विष्णुराम जंघेल, गुनीत बाई उइके, तीजन जंघेल, देवकी नेताम,हेमकुमारी मेश्राम, सरोज जंघेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत गाजमर्रा में पूर्व सरपंच वर्षा गेडाम लगातार 10 वर्षो तक सरपंच पद पर काबिज रही और 10 वर्षो बाद वर्तमान पंचायत चुनाव में सत्ता परिवर्तन हुआ और उपसरपंच रह चुके विजय वर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनील पटेल को 109 मतों से पराजित कर सरपंच निर्वाचित हुए वहीं अन्य दो उम्मीदवार अनिल वर्मा को 120 व भूपेन्द्र वर्मा को 111 मत ही प्राप्त हुए।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100