इंद्रजीत सिंह को ब्लेकमेलिंग करने वाला मास्टर माइंड आरोपी समझौता करने के फिराक में
भिलाई। प्रदेश के सबसे बड़े ट्रांसपोर्टर एच. टी. सी. कंपनी के संचालक इन्द्रजीत सिंह उर्फ छोटू भैय्या को लम्बे समय से ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पकड़ाने के बाद इसका मास्टर माइंड आरोपी राजेन्द्र अग्रवाल पुलिसिया कार्यवाही से डर गया है, और अब वह समझ गया है कि पुलिसिया कार्यवाही से बचने के लिए अब समझौता के अलावा दूसरा कोई चारा नही है। इसलिए अब वह एचटीसी कंपनी के संचालक इन्द्रजीत सिंह उर्फ छोटू भैय्या से समझौता करने के फिराक में है और वह कोई ऐसा व्यक्ति खोज रहा है जो इन्द्रजीत सिंह से समझौता करा दे और वह इसके लिए छोटू भैय्या से माफी मांगने के लिए भी तैयार है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई माह से छोटू भैय्या को धमकी भरा मैसेज सोशल मीडिया के माध्यम से अलग अलग मोबाईल नंबरों से दिया जा रहा था। जिसके कारण छोटू भैय्या ने पुलिस में शिकायत की थी उसके बाद नंबर को टे्रस कर धमकी भेजने वाले नगर के युवा इंजीनियर आशीष मिशल को गिरफ्तार किया था और चार फर्जी सिम और मोबाईल और एक चार पहिया वाहन को जब्त किया था और आशीष से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह सामने आया था कि भिलाई के पूर्व निवासी एवं उद्योगपति राजेन्द्र अग्रवाल जो वर्तमान में मुंबई में निवास करते हैं, उनका नाम सामने आया था कि उनके कहने पर और इसके एवज में 50 हजार रूपये देने के कारण इन्द्रजीत सिंह उर्फ छोटू भैय्या सहित नगर के कई व्यापारियों को धमकी भरा मैसेज सोशल मीडिया के माध्यम से भेज रहा था। हालंाकि सूत्रों से यह जानकारी मिल रही है कि वह पुलिसिया कार्यवाही के डर से मुंबई से भी फरार है।