माता मावली मेला 2020 नारायणपुर के ऐतिहासिक मेले की तैयारियां शुरू कलेक्टर ने की मावली मेला की तैयारियों की समीक्षा
नारायणपुर के ऐतिहासिक मेले की तैयारियां शुरू
कलेक्टर ने की मावली मेला की तैयारियों की समीक्षा
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़– बस्तर अंचल के प्रसिद्ध ऐतिहासिक माता मावली मेला 2020 की तैयारियां शुरू हो गयी है। इस मेले का आयोजन इस महीने की 19 तारीख से शुरू होगा, जो 5 दिनों तक चलेगा। इसके लिए आज दोपहर कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, जनप्रतिनिधियों और जिला स्तरीय अधिकारियों, सहित गणमान्य नागरिकों की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री पदुमसिंह एल्मा ने मावली मेले का आमंत्रण पत्र, समारोह स्थल पर पंडाल व साज-सज्जा, दुकानदारों के लिए आवश्यक पंडाल, बेरिकेटिंग, सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, पेयजल और साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा के लिए समुचित इंतजाम के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री प्रमोद नेलवाल, वार्ड पार्षदों सहित जनप्रतिनिधी, गणमान्य नागरिक और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने मेले की व्यवस्था को और बेहतर करने अपने-अपने सुझाव दिये। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।