छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सीएम भूपेश बघेल का किया गया सम्मान

छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद द्वारा अंडा चौक खुर्सीपार में आयोजन

भिलाई । खुर्सीपार का अंडा चौक और उससे लगा विशाल मैदान बीती रात इतना छोटा लग रहा था कि लोगों को खड़े रहने की जगह नसीब नहीं हो रही थी। चारों ओर लोगों की भीड़ और यहां वहां पार्क की गई गाडिय़ां और उस पर ट्रैफिक का शोर। यह सारा जोश भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव के शो को लेकर रहा। मौका था छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद् द्वारा अयोजित मुख्यमंत्री सम्मान समारोह का। इस खास मौके को और रंगीन बनाने छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद् ने जहां छत्तीसगढ के लोकगायक दिलीप षड़ँगी तथा भोजपुरी स्टार सिंगर व कलाकार खेसारीलाल यादव के प्रोगाम का आयोजन किया। पहले तो दिलीप षडंगी के चेंदूवा बैगा, मेरे सर पर साईबाबा तेरा हाथ रहे सहित अन्य कई गानों तथा उसके बाद खेसारीलाल यादव के लहंगा लखनउवा सहित उनके कइ सुपरहीट गानों पर लोग झूमते रहे। इस दौरान लोगों को संभालने में प्रशासन का पसीना छूट गया। छठ पर्व पर सामान्य अवकाश घोषित करने के कारण शनिवार को छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद् द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सहित अन्य जनप्रतिनिधि व छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद् के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल का शॉलए, श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। वहीं छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद् के अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा, सरंक्षक संजय ओझा सहित अन्य पदाधिकारियों ने सीएम का आभार प्रकट किया। सीएम सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद् ने खुर्सीपार क्षेत्र में ऐसा भव्य आयोजन कर सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए परिषद् के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भोजपुरी समाज का एक अहम स्थान है। प्रदेश में निवासरत लाखों यूपी व बिहार के लोगों की मंशा थी कि छठ पर्व पर शासकीय अवकाश हो। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही यह मांग पूरी की गई। पारंपरिक तीज त्योहारों में लोगों की खुशी का ध्यान रखना सरकार का पहला कर्तव्य हैऔर छत्तीसगढ़ सरकार इसका पूरा प्रयास कर रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने परिषद की मांग पर जमीन प्रदान करने और ट्रांस्पोर्ट नगर के विकास जल्द कराने का भी आश्वासन दिया। कार्यक्रम का खास आकर्षण रहे भोजपुरी गायक व सुपर स्टार खेसारीलाल यादव ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों में जोश भर दिया। स्टेज पर खेसारी की परफारर्मेंस देखकर दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए। उनके साथ आयी चार महिला डांसरों ने भी अपने डांस से लोगों को डांस करने पर मजबूर कर दिया। वहीं छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक कलाकार दिलीप षडंगी ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान चलित नाटक का भी मंचन हुआ जिसमें कलाकारों ने जीवंत प्रस्तुति दी राजनीति में आऊंगा तो यहां के मुख्यमंत्री को बनाऊंगा आदर्श इस अवसर पर भोजपूरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव ने कहा कि यहां के मुख्यमंत्रीभूपेश बघेल अन्य राज्यों के लिए एक मिशाल है। जो हम सभी भोजपूरियों का सम्मान किया छठ पर अवकाश दिया। यहां वे विकास की बाढ ला रहे हैं, मैं जबभी राजनीति में आऊंगा तो इन्हें ही अपना आदर्श मानूंगा, ये विकास की बाढ ला रहे हैं तो मैं कम से कम विकास की नदी तो बहाऊंगा ही। इस दौरान उन्होंने विधायक देवेन्द्र यादव की भी जमकर तारीफ की।

Related Articles

Back to top button