खास खबरछत्तीसगढ़

दल्लीराजहरा में ही खुलेगा जिले का पहला केंद्रीय विद्यालय

दल्ली राजहरा के बीएसपी स्कूल नंबर 2 में केंद्रीय विद्यालय अस्थाई तौर पर आने वाले सत्र से संचालित होगा इसके लिए कलेक्टर की अनुमति के बाद शिक्षा विभाग की ओर से राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा गया है अफसरों का दावा है कि केंद्र शासन की हरी झंडी मिलने के बाद जल्द कक्षाएं लगेगी लेकिन कब तक कोई बता नहीं पा रहे हैं वही स्थाई तौर पर विद्यालय भवन कहां बनेगा इसके लिए उपयुक्त स्थान की तलाश की जा रही 15 दिसंबर 2019 की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने डीईओ को केंद्रीय विद्यालय के लिए उपयुक्त जमीन तलाशने के निर्देश दिए गए थे जिसके बाद अफसरों ने गंभीरता दिखाई लेकिन जब तक केंद्र शासन से सहमति नहीं मिलेगी तब तक मामला अटका रहेगा दरअसल जिस स्थान पर अस्थाई तौर पर कक्षाएं संचालित करने का निर्णय जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने लिया है वहां केंद्रीय टीम पहुंचकर निरीक्षण करेगी ताकि मालूम हो सकेगी बच्चों के लिए उपयुक्त रहेगा या नहीं खामियों को बता कर डेवलपमेंट किया जाएगा जिस प्रकार नवोदय विद्यालय के लिए किया गया था केंद्रीय विद्यालय की सुविधा मिलने से जहां बच्चों को बेहतर सुविधा शिक्षा मिल सकेगी वही नगर को एक संजीवनी भी प्राप्त होगी और उच्च संस्थानो के लिए मार्ग प्रशस्त होगा ।

2016 से विद्यालय के लिए तलाश रहे जमीन

जिले का पहला केंद्रीय विद्यालय डौंडी ब्लाक के क्षेत्र में खुलना प्रस्तावित था लेकिन किसी कारणवश सहमति नहीं बन पाई लिहाजा मामला अटका रहा केंद्र शासन की सहमति के बाद विद्यालय खोलने के लिए 2016 में प्रारंभिक कार्यवाही की गई थी तब 8 एकड़ जमीन का चयन किया गया था इसकी जानकारी पत्र भेजकर सन 2016 नवंबर में तत्कालीन कलेक्टर श्री राजेश सिंह राणा ने केंद्रीय विद्यालय संगठन अपर आयुक्त जीके श्रीवास्तव नई दिल्ली को भेजा था जिसमें बताया गया कि झरनदल्ली तहसील डौंडी के शासकीय भूमि खसरा नंबर 65 रकबा 6.51हेक्टेयर में से 8 एकड़ भूमि चयन हो चुका है भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया के बाद नई दिल्ली से सहमति मिलनी थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया ऐसा क्यों हुआ यह कोई नहीं बता पा रहे हैं

डीईओ आर एल ठाकुर ने बताया कि दल्लीराजहरा में अस्थाई तौर पर केंद्रीय विद्यालय खोलने को लेकर कलेक्टर की अनुमति के बाद राज्य शासन के पास प्रस्ताव भेजा गया है राज्य शासन अपने स्तर पर जरूरी कार्यवाही कर प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेगा जिसके बाद आगे कुछ हो पायेगा किस सत्र में कब पढ़ाई शुरू होगी अभी कुछ नहीं कह सकता हूँ

*दल्लीराजहरा से केंद्रीय विद्यालय को दुधली के पास स्थापित करने की एक समाचार पत्र में अगस्त माह में खबर प्रकाशित की थी जिस पर 13 अगस्त 2019 को  सर्व संगठन दल्लीराजहरा ने कुल 14संगठनों  के समर्थन पत्र लेकर इस संबंध में ठोस कार्यवाही हेतु माननीय केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सांसद श्री मोहन मंडावी जी श्रीमती अनिला भेड़िया कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन जिलाधीश श्रीमती रानू साहू से मिलकर व लिखित पत्र देकर केंद्रीय विद्यालय को झरनदल्ली या इसके आसपास ही स्थापित करने की पुरजोर मांग की थी उसके बाद ही नगर के अन्य संगठनो, राजनीतिक संगठन ने आवाज उठाई थी सर्व संगठन के विजय जैन,परितोष हंसपाल ने कहा की बीएसपी के दो नंबर स्कूल को पूर्ण रूप से केंद्रीय विद्यालय के लिए दे दिया जाए अभी वर्तमान में जो बिल्डिंग है उसमें आने वाले सत्र से प्रारंभ किया जाए औरउसकी बाकी की जगह पर जो ग्राउंड है उस पर नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाए जब यह नई बिल्डिंग तैयार हो जाए तो पुरानी बिल्डिंग को डिस्मेंटल कर दिया जाए और उस जगह पर ग्राउंड आदि की सुविधा प्रदान की जा सकती है इस से दल्ली राजहरा का निश्चित ही विकास होगा ।।

Related Articles

Back to top button