खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भू-जल रिचार्ज करना आवश्यक:महापौर बाकलीवाल

दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा निगम के डाटा सेंटर में शासन की मंशा के अनुरुप बारिश का पानी और भू.जल स्तर को रिचार्ज करने के दिशा निर्देश के तहत् रैन वाटर हार्वेस्ंिटग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बैंगलोर की कंपनी के द्वारा रैनवाटर हार्वेस्ंिटग सिस्टम को करने से अधिक से अधिक मात्रा में बारिश के पानी को संग्रहित करने के तरीके बताये।

महापौर धीरज बाकलीवाल एवं उपस्थित एमआईसी प्रभारियों, अधिकारियों ने रैनवाटर हार्वेस्ंिटग के संबंध में अपने-अपने सुझाव दिये। महापौर  बाकलीवाल कहा निगम सीमा के शासकीय भवनोंए स्कूलए खेल मैदान आदि जगहों पर बारिश का पानी को संग्रहित किया जाना चाहिए। उन्होनें अधिकारियों से कहा को इस पर प्लान बनायें। कार्यशाला में कंपनी के प्रबंधक ने बताया हमारा उद्देश्य है कि शहर के बड़े भवनोंए निजी काम्पलेक्स, भवनों, बड़े उद्यान, खेल मैदान में बारिश के पानी को संग्रहित कर ग्राउण्ड लेबल को बढ़ाया जाए। उन्होनें कहा गर्मी के समय बहुत से बोर सूख जाते हैं। यदि हम रैनवाटर हार्वेस्ंिटग सिस्टक को इनजेक्ट करते हैं तो पानी की समस्या को कुछ हद तक दूर किया जा सकता हैं। धीरे-धीरे हम इस सिस्टम में निगम क्षेत्र के अन्य जगहों पर भी उपयोग कर हम पानी की बचत कर सकते हैं। पानी का अपव्यय होने से रोका जा सकता है।

कार्यशाला प्रारंभ होने के पूर्व महापौर श्री बाकलीवाल एवं प्रभारियों ने रैनवाटर हार्वेस्ंिटग के मॉडल का अवलोकन किया गया। कार्यशाला में महापौर धीरज बाकलीवाल के अलावा लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन, वित्त प्रभारी दीपक साहू, स्वास्थ्य प्रभारी मो हमीद, महिला एवं बाल विकास प्रभारी सुश्री जमुना साहू, शिक्षा प्रभारी  मनजीत सिंह भाटिया, निगम कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, राजेश पाण्डेय, भवन अधिकारी टीके देव, सहा अभियंता जितेन्द्र समैया, उप अभियंता एआर रहंगडाले, राजकिशोर पालिया, गिरीश दीवान, राजेन्द्र ढाबले के अलावा समस्त आर्किटेक्ट, पंजीकृत ठेकेदार व निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button