Uncategorized
16 जनवरी से श्रीमद् भागवत कथा का अयोजन रखा गया
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कटगी- आदर्श ग्राम कटगी के महामाया चौक में 16 जनवरी से श्रीमद् भागवत कथा का अयोजन रखा गया है। इसका शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। कथा व्यास आचार्य राजेन्द्र महाराज शक्ती (टेमर) वाले व आचार्य देवेन्द्र कृष्ण महाराज होंगें। कथा संयोजक जीवन लाल कैवत्र्य, लक्ष्मी देवी कैवत्र्य हैं।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117