मौसम बिगड़ने से आम जीवन अस्त व्यस्त, बाज़ार से रौनक गायब
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/02/WhatsApp-Image-2020-02-08-at-5.05.30-PM-1.jpeg)
रमेश मित्तल । दल्लीराजहरा । पश्चिमी विछोभ के असर से छतीसगढ़ के आस पास बने चक्रवात के कारण लौह अयस्क नगरी दल्लीराजहरा में विगत 3 दिनों से लगातार हो रही बेमौसम बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त होने के साथ साथ जगह जगह पेड़ों का धराशायी होने से आवागमन के साथ बिजली की सप्लाई बंद हो गई थी वही कई लोगों के मकान में पानी टपक रहा है कई कच्चे मकान धसक रहे है वही दल्लीराजहरा के टाऊन शिप में मुख्य मार्ग पर रात्रि पेड़ गिर गया था जिसे आज अल सुबह से वरिष्ठ नेता व एल्डरमैन प्रमोद तिवारी ने भारी बारिश में पेड़ो को हटवाकर बिजली की सप्लाई प्रारंभ कराई वही आम जनमानस के बंद हुए रास्ते को खुलवाया
वही इस बेमौसम बारिश से किसानों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अभी कई किसानों को धान को बेचने के लिए टोकन मिला था लेकिन लेकिन इस बेमौसम बारिश की वजह से सोसायटीओं के द्वारा धान की खरीदी भी बंद कर दी गई है अब पुनः कब टोकन मिलेगा कब फसल बिकेगी वही पहले ही अत्यधिक लेट हो गया है वही रबी फसल,साग सब्जियों को इस पानी से नुकसान पहुंचा है जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही है शादी ब्याह का सीजन प्रारंभ हो चुका था कई लोगों के घरों की शादियों में भी इसका असर पड़ा है बाजार से रौनक पूरी तरह गायब है व्यापारी वर्ग भी मायूस है ।