खास खबरछत्तीसगढ़

टी आई टी.एस.पटावी के आने से दल्लीराजहरा में अपराध ग्राफ गिरा

रमेश मित्तल । दल्लीराजहरा ।

दल्लीराजहरा में नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता के ठीक पहले चारामा थाने से दल्लीराजहरा में नवपदस्थ टी आई टी.एस.पटावी ने चार्ज लिया है तबसे उनकी कार्यशैली को लेकर नगर में सर्वव्यापक चर्चा का बाजार गर्म है इसका मुख्य कारण है कि दल्लीराजहरा में आज तक किसी भी नगर निरीक्षक ने पैदल सर्चिंग का कार्य नही किया है  जबसे पटावी जी ने कार्यभार संभाला है तबसे पेट्रोलिंग समाप्त कर हर मोहल्ला में बीट की ड्यूटी लगा दी गई है वही स्वयं शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक पुलिस कर्मचारी को लेकर पैदल मुख्य मार्ग के साथ साथ अन्य मार्गो सर्चिंग कर रहे है इससे रोड पर बैठने वाले असमाजिक तत्वों के अंदर दहशत का वातावरण बन रहा है, जिससे प्रमुख मार्गों पर अपराधी के अंदर ख़ौफ़ बन रहा है वही शहर की आमजनमानस में एक अलग पहचान बनती दिखाई दे रही है, जिससे लोग तारीफ कर रहे है वही एक काल पर तुरंत घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं । दूसरी बात है कि थाने में हर मामलों पर अपराध में कमी आई हैं वहीं उन्होंने शहर के अंदर से गुजरने वाली हर कान फोड़ू प्रेशर हॉर्न वाली गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने हेतु एडवजायरी की है, शहर के आम आदमी को इन प्रेशर हॉर्न वाली गाड़ियों से क्या परेशानी होती हैं उसे भली भांति समझा है, अगर अब भी ट्रक हाइवा 10 या 12 चक्का कोई भी वाहन हो शहर के अंदर प्रतिबंधित हॉर्न बजाते पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी जारी कर दी है पूरी जनता को उनके इस फैसले पर खुशी महसूस हुई है वही आम जनता के द्वारा उनके पैदल सर्चिंग को सराहा जा रहा है वही जनता यह भी चाहती है कि सुभाष चौक पेट्रोल पंप से झरन मंदिर के रोड तक जो गाड़िया रोड़ पर खड़ी रहती है उन्हें सुबह 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक खड़ी करने पर प्रतिबंध लगाए ताकि आम जनता को सुगम रोड़ मिले वही अनायास होने वाली दुर्घटना से भी बचा जा सके !

Related Articles

Back to top button