देश दुनिया

MTNL और BSNL को लेकर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, कभी बंद नहीं होंगी दोनों कंपनियां

 

सबका संदेस न्यूज़ नई दिल्ली- केंद्र की मोदी सरकार ने गुरुवार को सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों एमटीएनएल और बीएसएनएल को बदहाली के दौर से बाहर निकालने के लिए शुरू किए गए पुनरुद्धार कार्यक्रम के सफल होने का भरोसा जताते हुए कहा कि इन दोनों कंपनियों को जल्द परेशानी के दौर से बाहर निकाल लिया जाएगा।

रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एमटीएनएल और बीएसएनएल के बंद होने की आशंका से जुड़े एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि हमारी सरकार बीएसएनएल और एमटीएनएल को रणनीतिक संपदा मानती है। ये दोनों संस्थाएं परेशानी में थीं। इनका हम पुनरुद्धार कर रहे हैं। भारत सरकार इनमें हजारों करोड़ रुपये लगा रही है। इनको हम ठीक करेंगे।उन्होंने कहा कि किसी को भी इस दुविधा में रहने की जरूरत नहीं है कि बीएसएनएल और एमटीएनएल बंद होंगे। प्रसाद ने इन्हें सरकार के रणनीतिक उपक्रम बताते हुए कहा कि जब देश में बाढ़ आती है, भूकंप आता है या सेना को जरूरत होती है तो यही बीएसएनएल और एमटीएनएल मुसीबत के समय काम करते हैं। इसलिए इनकी परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार तत्परता से काम कर रही है। 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

 

 

Related Articles

Back to top button