Uncategorized

ट्राफिक पुलिस ने सौ स्कूल के छात्रों को दी यातायात नियमों की जानकारी

आयोजन तभी सार्थक होगा जब विद्यार्थीगण यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करे-एसपी

भिलाई। दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रतन लाल डंागी के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रखर पाण्डेय के मार्ग दर्शन मे जिला दुर्ग में चलाये गये कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत ‘‘हमर दुआर हमर रखवार’’ अभियान संस्कार के तहत दुर्ग जिले में सुरक्षा संस्कार यातायात जागरूकता के लिये जिला स्तर पर एक साथ 100 शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी एवं पालन हेतु जागरुक किया गया । छत्तीसगढ़ राज्य मे जिला दुर्ग जिला द्वारा किये जाने वाला पहल अपने आप में एक मिशाल है । जिसमें पहली बार पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी पहली बार ऐसे आयोजन में शामिल हुए साथ ही समस्त राजपत्रित अधिकारी विजय पाण्डेय अपुअ शहर, जी.सी. मेश्राम अपुअ.ग्रामीण, बलराम हिरवानी अपुअ यातायात, श्रीमति प्रज्ञा मेश्राम अपुअ आई.सी.यू.डब्लू, श्री एस.एस. शर्मा भिलाई नगर, त्रिलोक बंसल सी.एस.पी.दुर्ग, प्रमोद गुप्ता डी.एस.पी. मुख्यालय, एस आर.पठारे डी.एस.पी आईयूसीडब्लू,  दिलीप चंद्रकार आईयूसीडब्लू, नवीन शंकर चैबे डी.एस.पी ए.जे.के, राजीव शर्मा एसडीओपी पाटन, प्रवीण चंद तिवारी डी.एस.पी क्राईम, गुरजीत सिह डी.एस.पी यातायात दुर्ग, आदित्य शर्मा उपुअ डी.एस.बी,  निलेश द्विवेदी र.के. दुर्ग एवं समस्त थाना प्रभारी एवं यातायात के समस्त अधिकारीगण जिले के स्कूल कालेजों मे पहुॅचकर यातायात ‘‘सुरक्षा संस्कार’’ का आयोजान किया गया ।

जिला दुर्ग में चलाये जा रहे इस कार्यक्रम में कल्याण महाविद्यालय जहां पर पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी स्वंय उपस्थित थे के द्वारा 350 छात्र-छत्राओं को लगभग 01:30 घंटे तक आयोजित इस कार्यक्रम मे पावर पाइंट प्रेजेन्टेशन, शार्ट विडिय़ो फिल्म बच्चो के जिज्ञाशाओं को दूर करने के लिये उनके प्रश्नो का उत्तर दिया जाकर, प्रशिक्षण पश्चात बताये गये नियमो के प्रश्नो को छा़त्रो से पूछकर उनके बताने पर उन्हे पुरस्कृत कर अत्यंत रोचक एवं आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम मे यातायात नियमो, रोड़ संकेतो, इलेक्ट्रानिक सिग्नल, रोड़ सेफ्टी प्लान मे एजुकेशन, इंजीनियरिंग, इंफोर्समेंट, इमरजेंसी केयर व गुड़ व सेमेरिटन से संबंधित तथा दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको द्वारा यातायात नियमो का पालन संबंधी प्रश्नो के उत्तर देने वाले विद्यार्थी- विशाल कुमार, प्रीतम सानी, कु. यमुना वर्मा, कु. शिल्पी तिवारी, तथा सिमोट सानी को श्रीमान दुर्ग रेंज दुर्ग द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार संभी शैक्षिणक संस्थाओं में अधिकारी एवं कर्मचारी के द्वारा यातायात संबंधी जवाब पूछा गया जो सही उत्तर बताने पर छात्र छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया। पुलिस महानिरीक्षक श्री रतन लाल डांगी द्वारा अंत में उपस्थित शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन करने शपथ दिलाई गयी।

दिल्ली पब्लिक स्कूल, रिसाली में पुलिस अधीक्षक प्रखर पाण्डेय ने आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आयोजन तभी सार्थक होगा जब विद्यार्थीगण यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करे तथा सडक़ में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आये।  शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के कुल-100 स्कूलों एवं कॉलेजो में जाकर पुलिस अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधित प्रशिक्षण दिये गये प्रशिक्षण के दौरान पूरे विश्व, भारत छत्तीसगढ़ व दुर्ग जिला में हुये सडक़ दुर्घटनाओं में घायल व मृतक के संबंध में बताया गया। साथ ही साथ यातायात नियमों के पालन तथा क्या करें व क्या न करें संबंधित बातें बताया गया तथा स्कूलों छात्र छात्राओं को यह शपथ भी दिलाया गया कि यातायात नियमों का पालन करेगें तथा औरों को भी पालन करने के लिये प्रेरित करेगें। इसी प्रकार पुलिस एवं 108 एम्बुलेंस को घटना उपरांत सूचित करने लिये बताया गया तथा यह भी बताया गया कि कोई भी व्यक्ति घटना के बारे में कोई सूचित करता है, तो उसे गवाही देने का कोई बंधन नहीं है और न ही अस्पताल में उपचार के दौरान कोई रोका नहीं जायेगा और न ही मेडिकल भुगतान करना पड़ेगा अपना पहचान बताना कोई जरूरी नहीं है सिविल/अपराधिक जवाबदारी नहीं होगी। गुड सेमेरिटन के रूप में पहचान प्रदान कर संबंधित को जिला स्तर पर सम्मान हेतु भी बताया गया।

Related Articles

Back to top button