चुनाव तत्काल: माकड़ी मे 67651 तथा फरसगांव मे 61932 मतदाता करेगें मतदान
कोण्डागांव।
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन हेतु द्वित्तीय चरण में जनपद पंचायत माकडी मे 67651 (पुरूष 34342 और महिला 33309) तथा फरसगांव मे 61932 (पुरूष 30030 और महिला 31902) मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दोनो जनपद पंचायतो मे से माकड़ी मे ग्राम पंचायतो की संख्या 67 एंव फरसगांव मे 73 ग्राम पंचायत है।
त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचन हेतु फरसगांव मे कुल 17 सेक्टर अधिकारी 170 पीठासीन अधिकारी और मतदान कर्मियो की संख्या 510 है जबकि माकड़ी मे सेक्टर अधिकारी 15 पीठासीन अधिकारी 165 तथा कुल 495 मतदानकर्मी नियुक्त किये गये है। मतदान केन्द्र संबधी प्राप्त जानकारी अनुसार फरसगांव मे 155 मतदान केन्द्र है जिनमे संवेदनशील मतदान कन्द्र की संख्या 42 जबकि अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो की संख्या 23 है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत फरसगांव मे से कुल 73 ग्राम पंचायतो मे से 878 वार्ड मे संरपचो की संख्या 73 जनपद सदस्यो की संख्या 20 एंव जिला पंचायतो की संख्या 02 है और माकड़ी के कुल 67 ग्राम पंचायतो मे कुल वार्ड 889 सरपंचो की संख्या 67 जनपद सदस्यो की संख्या 18 और जिला पंचायतो की सदस्यता 02 है जिनका निर्वाचन आज संपन्न होना है। उल्लेखनीय है आगामी 3 फरवरी को मतदान के तृतीय चरण के तहत जनपद पंचायत केशकाल तथा बडे़राजपुर मे त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन होगा।