देश दुनिया

BSNL के दो दमदार प्रीपेड प्लांस हुए लॉन्च, रोज मिलेगा 3 जीबी डाटा

 

 

सबका संदेस न्यूज़ -सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल (BSNL) ने बाजार में बढती प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए 108 और 1,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इन दोनों प्लांस में उपभोक्ताओं को डाटा, कॉलिंग के साथ लंबी वैधता की सुविधा मिलेगी। हालांकि, इन दोनों प्लांस को केवल केरल, चेन्नई और तमिलनाडु के यूजर्स रिचार्ज करा सकेंगे। उम्मीद की जा रही हैं कि कंपनी जल्द दोनों रिचार्ज पैक्स को देश के अन्य सर्किल में उतारेगी। वहीं, बीएसएनएल के दोनों प्लान जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के प्लांस को कड़ी टक्कर देंगे। तो आइए जानते हैं बीएसएनएल के दोनों प्लांस के बारे में

BSNL का 108 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 
बीएसएनएल यूजर्स को इस प्लान में प्रतिदिन 1 जीबी डाटा और 500 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। साथ ही कंपनी ने यूजर्स को किसी भी नेटवर्क (दिल्ली और मुंबई के सर्किल शामिल) पर कॉलिंग के लिए 250 मिनट दिए हैं। वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों की है

BSNL का 1,999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 
बीएसएनएल यूजर्स को इस प्लान में प्रतिदिन 80 केबीपीएस की स्पीड से 3 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही कंपनी ने यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 250 मिनट दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को बीएसएनएल टीवी और ट्यून्स की सर्विस मुफ्त में दी जाएगी। वहीं, इस पैक की समय सीमा 365 दिनों की है।

BSNL का 109 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को इस प्लान में 5 जीबी डाटा दिया गया है। यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। हालांकि, उन्हें इस प्लान कॉलिंग के लिए प्रतिदिन 250 मिनट मिलेंगे। वहीं, इस पैक की वैधता 90 दिनों की है

 

BSNL का 1,699 रुपये वाला प्लान
उपभोक्ताओं को इस पैक में प्रतिदिन 3 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। यूजर्स को इस पैक के जरिए किसी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल (250 मिनट प्रतिदिन) कर सकेंगे। वहीं, इस पैक की समय सीमा 365 दिनों की है।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button