छत्तीसगढ़

आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक ने अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन तैयारियों की जानकारी ली

नारायणपुर, सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-आयुक्त बस्तर श्री अमृत खलखो और पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री पी.सुंदरराज ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2020 की तैयारियों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने मैराथन की अब तक की गई तैयारियों से अवगत कराया। कलेक्टर ने बताया कि मैराथन का यह दूसरा साल है। कमिश्नर श्री खलखो ने कहा कि नारायणपुर जिले की पहचान पूरे देश में अलग है। अबूझमाड़ पीस मैराथन बहुत बड़ा आयोजन है, ऐसे आयोजनों से यहां को लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है, जो कि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मैराथन में आने वाले धावकों को ऐसा महसूस हो कि नारायणपुर ही नहीं बल्कि यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं। कमिशनर श्री खलखो ने मैराथन को और अधिक बेहतर ढंग से आयोजित करने के लिए ज़रूरी टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि संभागीय स्तर से जो भी बेहतर हो सके हमारी ओर से किया जायेगा। कमिश्नर ने कहा कि देश-विदेश, अन्य राज्यों सहित प्रदेश से आने वाले धावकों के लिए रूकने एवं खाने की बेहतर व्यवस्था की जाये। उन्होंने धावकों को दिये जाने वाले भोजन में गुणवत्ता रखने कहा, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। श्री खलखो ने कहा कि इस बड़े आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों का भी शामिल होना प्रस्तावित है। इसलिए सभी तैयारियां बेहतर ढंग से समयपूर्व पूरी कर ली जाये। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मंच व बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, बिजली व पेयजल व्यवस्था तथा अन्य तैयारियों के विषय पर आयोजकों तथा अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
  बैठक में आईजी बस्तर रेंज श्री पी. सुंदरराज ने ने कहा कि यह आयोजन माड़ की धरती पर आयोजित हो रहा है। इसलिए जरूरी है कि यहां की संस्कृति को बाहर से आने वाले धावक व अन्य लोग देंख व समझे। इस आयोजन में माड़ के लोग अगर अपनी सहभागिता निभायें तो बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि धावकों के लिए सुरक्षा व्यवस्था सहित चिकित्सा पेयजल, मोबाईल टायलेट सहित अन्य जरूरी व्यवस्थायें की जाये।
  कलेक्टर श्री एल्मा ने अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि मैराथन की सभी तैयारियों लगभग पूरी हो गयी है और बची हुए तैयारियां भी समय रहते पूरी कर ली जायेगी। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले महिला एवं पुरूष धावकों के लिए ठहरने एवं भोजन की अलग-अलग व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही बाहर से आने वाले धावकों की सहायता के लिए मुख्य मार्गों पर कंट्रोल रूम स्थापित किये जायेंगे, जिससे धावकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही धावकों के लिए हर किलोमीटर पर पानी, ग्लूकोस, फल आदि की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही धावकों के मनोरंजन हेतु बीच-बीच में स्थानीय नर्तक दल और स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये जायेंगे।
  पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने मैराथन की तैयारियों के संबंध में बताया कि अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के लिए देश-विदेश, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के लगभग 8 हजार धावकों ने ऑनलाईन पंजीयन कर लिया है। इसके साथ ही जिला मुख्यालय नारायणपुर से बासिंग तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। इसके साथ ही मैराथन से संबंधित अन्य जरूरी तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button