पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के दौरान तहसील नरहरपुर के ग्राम रिसेवाडा मे चुनाव परिडाम एवं मतदान कार्य पूर्ण

कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ विनोद कुमार साहू-पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के दौरान तहसील नरहरपुर के ग्राम रिसेवाडा मे चुनाव परिडाम एवं मतदान कार्य पूर्ण होने के बाद विजय जुलुस के दौरान गाव के कुछ लोगो द्वारा शराब पीकर असामाजिक तत्वों द्वारा अशांति फैलाई जा रही थी!
शिकायत मिलने पर तत्काल पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा वहा पर पहुंचकर लोगो को समझाईस देकर नियंत्रित करने का प्रयास किया गया, जिस पर अंधेरा का लाभ उठाते हुए आरोपियों द्वारा पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला किया गया!
जिसने पुलिस पार्टी के आरक्षक विकास दुग्गा एवं सहायक आरक्षक नकुल बघेल के सिर पर गंभीर चोटे आयी है जिसे जिला अस्पताल कांकेर मे भर्ती किया गया तथा गंभीर स्तिथि को देखते हुए तत्काल उच्च स्तरीय इलाज हेतु रायपुर रेफर किया गया!
उपरोक्त आपराधिक प्रकरण पर पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला के दिशा-निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर,एसडीओ पी तशलीम आरिफ के नेतृत्व मे थाना नरहरपुर मे अपराध क्रमांक 14/20 धारा 147, 148, 149, 186, 353, 294, 506, 323, 333, 307 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया!
विवेचना के दौरान आरोपी तुशल ठाकुर, राजीवन, चमरसिंह, मुकेश नरेटी, वीरेंद्र पटेल, भोलादास मानिकपुरी, प्रहलाद कोमरा, दिनुतराम नरेटी एवं महेश राम उसेण्डी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया! जहाँ सभी आरोपियों को जेल दाखिल किया गया!
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100