छत्तीसगढ़

पोलिंग बूथों में उपजा विवाद पहुंचा कंट्रोल रूम

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ खैरागढ़-मतदान के दौरान पोलिंग बूथों में उपजे विवाद और गड़बड़ी को लेकर कंट्रोल रूम में पूरे दिन गहमागहमी बनी रही। आपत्ति लेकर प्रत्याशियों के साथ ग्रामीण पहुंचे। जिन्हे समझाने और विषय को निपटाने मे प्रशासनिक अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सरंपच पद के अन्य दो उम्मीदवार सरोज कोठले और सुमित्रा गायकवाड़ के साथ आपत्ति दर्ज कराने पहुंचे। रगरा गांव के ग्रामीण जिसमे ज्यादातर महिलाएं मौजूद थी। उनका आरोप था कि मतदान के दौरान मतदान कक्ष मे मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रतिभा वर्मा ने मतदाताओं को एक प्रत्याशी सुनीता बांधे के चुनाव चिंह में वोट डालने कहा। लेकिन उसकी बात को अनसुना करने पर उसके द्वारा मतदान पर्ची में दुबारा सील मारा गया। जिसके चलते अन्य दो प्रत्याशियों को चाहकर भी मतदाता मत नही दे सके। ग्रामीण चंद्रप्रकाश वर्मा, मुकेश वर्मा, चंद्रेश कोठले, भागवत गायकवाड़, योगेश निषाद, विनोद साहू, शिवकुमार, धनीराम, पुंचराम निषाद, चेतन वर्मा, रेवाराम रजक, हीरू निषाद, कांता वर्मा, बीरबल लोधी, सुंदरलाल निषाद, विमला वर्मा, कविता वर्मा, प्रीतिबाई, कुमारी साहू, किरण गायकवाड़, सोहद्रा निषाद, दुलेश्वरी गायकवाड़ सहित अन्य ने सहायक निर्वाचन अधिकारी को आवेदन देकर निष्पक्ष चुनाव नही होने और शासकीय सेवक द्वारा चुनाव को प्रभावित कर अपने करीबी प्रत्याशी को अनुचित लाभ देने का आरोप लगाते हुए कारवाई करने और वार्ड नंबर एक से पांच तक दुबारा मतदान की मांग की है।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button