Uncategorized

बच्चों संग शिक्षकों ने पतंगबाजी का उठाया लुत्फ

पाटन – शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक व हाईस्कूल विद्यालय बठेना में अंतिम कालखंड में मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया। इसमें बच्चों संग शिक्षकों ने भी पतंगबाजी का लुत्फ उठाया।

शिक्षक नरोत्तम कुमार साहू ने बताया कि बच्चों के अकादमिक क्षेत्र के साथ-साथ सह संज्ञानात्मक क्षेत्र के विकास के लिए इस प्रकार की गतिविधियां जरूरी है। उन्होंने बताया कि गत दिवस स्वामी विवेकानन्द जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर निःशुल्क ब्लड ग्रुप जांच शिविर का आयोजन भी स्कूल में किया गया। लगभग 350 बधाों व ग्रामीणें की ब्लड जांच की गई। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण व मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर की गई। कक्षा छठवीं के छात्र राज साहू द्वारा मधुर स्वर में स्वागत गीतों की प्रस्तुति दी गई। अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने तथा युवाओं को रक्तदान का महत्व बताया गया। चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। चित्रकला में हेमंत साहू प्रथम तथा माया यादव द्वितीय रही। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में णमिशा वर्मा प्रथम व पायल साहू द्वितीय तथा खुशबू पाल व माया यादव तृतीय स्थान पर रही।

Related Articles

Back to top button