आखिरकार धरे गए चोरी के आरोपित, 8 लाख जब्त
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/01/logo-1.jpg)
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा-आखिरकार कोतवाली थाना ने शहर में लगातार हो रही चोरी के आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आरोपितों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया था। लगातार शहर के संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही थी। इस पूरे मामले को लेकर एसपी डॉ.लाल उमेंद सिंह ने सोमवार को शाम पांच बचे प्रेस कांफ्रेस लेकर खुलासा किया है। एसपी ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा था। फुटेज के विश्लेषण बाद कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की तस्वीर दिखाई देने पर टीम द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्तियों की पतासाजी करने का प्रयास किया गया। पूर्व में चोरी की घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई। इसी दौरान टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि नाबालिग बालक द्वारा अत्यधिक रकम खर्च किया जा रहा है। जिस आधार पर नाबालिग बालक से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के साथ कवर्धा शहर के अलग-अलग स्थानों पर चोरी करना स्वीकार किया तथा उसके पास से चोरी किए गए नगदी रकम बरामद किया गया। नाबालिग बालक द्वारा अपने अन्य साथियों का नाम पता बताने पर उसकी निशानदेही पर उनके अन्य साथियों से भी पूछताछ करने पर अपना नाम सुरवीर देवार, राज देवार एवं एक अन्य विधि के साथ नाबालिग बालक होना बताया। पुलिस ने 9 आरोपितों से कुल 8 लाख 33 हजार 850 नगद, 14 लाख 28 हजार के सोने के गहने व 17 हजार 500 के चांदी बरामद किया है। वहीं सोमवार को सभी आरोपिततों को जेल भेज दिया गया है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100