Uncategorized

धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-डोंगरगढ- धर्मनगरी डोंगरगढ में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की 71 वी

 

वर्षगांठ धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर नगर के सभी शासकीय, गैर शासकीय कार्यालयों, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं प्रमुख चौक चौराहों में ध्वजारोहण किया गया।

 

*हाईस्कूल मैदान में हुआ मुख्य आयोजन*- नगर का मुख्य आयोजन हाईस्कूल मैदान में नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक भुनेश्वर बघेल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष नवाज खान, नगर पालिका उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा, संध्या देशपांडे,

 

एल्डरमैन रूपचंद खोब्रागढ़े, मधु श्रीवास्तव, शाबिर खान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजीव गोमास्ता, इंदरपॉल सिंह राजा, ममता शिंदे, ललिता साखरे सहित समस्त कांग्रेसी पार्षद उपस्थित थे।

 

*शहीद के परिजनों को किया गया सम्मानित*- कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, महात्मा गांधी व डॉ आंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया व शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया एवं शहीद के परिजनों को शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।स्वागत पश्चात अतिथियों द्वारा एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रॉस, स्काउट एवं अन्य प्लाटूनों का निरीक्षण किया गया व मार्च पास्ट करते हुए प्लाटूनों से सलामी ली गई तत्पश्चात श्वेत कबूतर को खुले आसमान में विचरण के लिए छोड़ा गया तथा मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम ने जनता के नाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया।

*विधायक ने स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद*- कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अध्यक्षता कर रहे विधायक भुनेश्वर बघेल ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि इस भारत की धरती पर महात्मा गांधी, वीर भगतसिंह, लाला लाजपतराय, चन्द्रशेखर आजाद, लालबहादुर शास्त्री, सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे स्वतंत्रता सेनानियों ने जन्म लिया जिनकी कुर्बानियों के कारण हम गुलामियों की जंजीरों को तोड़कर खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। वहीं विशिष्ट अतिथि नवाज खान ने कहा कि भारत का संविधान सबसे अच्छा संविधान है जहां पर धर्मनिरपेक्षता को महत्व दिया गया है और अखंडता में एकता का संदेश दिया गया है। उदबोधन के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें नगर की विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बस्तरिया गीत, देशभक्ति गीत पर अपनी प्रस्तुति दी इसके बाद पुरस्कार वितरण भी किया गया।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button