छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय मतदाता दिवसः मतदाता ही लोकतंत्र की असली ताकत-श्री प्रेम पटेल नये मतदाताओं ने ली मतदान की शपथ
राष्ट्रीय मतदाता दिवसः मतदाता ही लोकतंत्र की असली ताकत-श्री प्रेम पटेल
नये मतदाताओं ने ली मतदान की शपथ
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप छत्तीसगढ़ के
नारायणपुर जिले में भी प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज 25 जनवरी को 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य कार्यक्रम
शासकीय स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय नारायणपुर के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले के मतदाताओं को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होने नये मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र (ईपिक कार्ड) प्रदान किया और बैच लगाकर उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालयीन छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। जिसमें छात्राओं ने निर्वाचन के प्रति अपनी सोच को आकर्षक रंगोली के माध्यम से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेम कुमार पटेल ने कहा कि मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति और अधिक जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। जो मतदाताओं के लिए सार्थक और उपयोगी साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में मतदाताओं की अहम भूमिका होती है। श्री पटेल ने कहा कि मतदाता अब दिनों दिन अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो रहे है। यहां मतदाता ही लोकतंत्र की असली ताकत है। उन्होने उदाहरण देते हुए कहा कि विषय का चयन करते समय विद्यार्थी सोचते है कि कौन सा विषय का चयन किया जायें और वह अच्छे विषय का चयन करते है। इसी प्रकार लोकतंत्र में ऐसे विचार मतदाताओं में भी होनी चाहिए।
एस डी एम श्री दिनेश कुमार नाग ने कहा कि प्रजातंत्र में मतदाता का अहम स्थान होता है। प्रजातंत्र को और अधिक सशक्त एवं मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं को अपने कर्तव्य और अधिकार का उपयोग निश्चित रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत जिले में दो चरण में मतदान संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। उन्होने पंचायत निर्वाचन में मतदाताओं को निर्भिक और निडर होकर मतदान करने की समझाईश दी। कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जी.एस. नाग ने नये मतदाता को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखने, देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के गरिमा को अक्षुण्ण रखने, निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा, अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100