छत्तीसगढ़
जिला स्तरीय मैराथन दौड़ संपन्न विधायक श्री चंदन कश्यप ने विजयी धावकों को किया पुरस्कृत पुरूष वर्ग में रमेश और महिला वर्ग में रमीला ने मारी बाजी
जिला स्तरीय मैराथन दौड़ संपन्न
विधायक श्री चंदन कश्यप ने विजयी धावकों को किया पुरस्कृत
पुरूष वर्ग में रमेश और महिला वर्ग में रमीला ने मारी बाजी
नारायणपुर,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- जिला स्तरीय मैराथन दौड़ आज स्थानीय बालक क्रीड़ा परिसर मैदान में संपन्न हुईं। जिसमें बालक-बालिकाओं सहित ग्रामीण युवक-युवतियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी और कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मैराथन पुरूषों के लिए 20 किलोमीटर और महिलाओं के लिए 10 किलोमीटर की थी। दौड़ बालक क्रीड़ा परिसर खेल मैदान से शुरू होकर कुरूषनार तक गयी और वहां से पुनः क्रीड़ा परिसर खेल मैदान में संपन्न हुई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री चंदन कश्यप ने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी विजयी हैं। फिर भी प्रक्रिया के तहत् विजयी प्रतिभागी का चयन करना है। जो प्रतिभागी विजयी हुए हैं, वे बधाई के पात्र हैं और जो प्रतिभागी विजयी नहीं हो पाये हैं, वे निराश न होवें, अपनी कमियों को दूर करें और कड़ी मेहनत करें। एक दिन सफलता जरूर मिलेगी। कार्यक्रम में विधायक श्री कश्यप ने विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। जिसमें बालिका वर्ग की कुमारी रमीला ने सभी धावकों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरा स्थान रीना उईके और तीसरा स्थान सुरोन्तीन करंगा ने प्राप्त किया। इसी प्रकार पुरूष वर्ग में रमेश कोर्राम ने पहला, कलजुग मरकाम ने दूसरा और तीसरा स्थान कृष्ण कुमार के नाम रहा। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, श्री वैभव कुमार क्षेत्रज्ञ, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री के.एस.मसराम, जिला खेल अधिकारी श्री अशोक उसेण्डी के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शिवकुमार पाण्डेय, श्री जे.पी. देवांगन सहित खेल अनुदेशक, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100