ब्लाक कांग्रेस कमेटी खुर्सीपार में सुभाष चन्द्र बोस की मनाई जयंती
भिलाई। ब्लाक कांग्रेस कमेटी खुर्सीपार के तत्वाधन में सुभाष चन्द्र बोस की 123 जयंती का कार्यक्रम एम पी आर रोड खुर्सीपार जोन 2 सुभाष चौक में ब्लाक अध्यक्ष श्री डी कामराजू के मुख्यातिथ्य में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम मुख्यतिथि डी कामराजू ने सुभाष चन्द्र बोस के मूर्ति पर माल्यार्पण किया और देश की आजादी में नेता जी के योगदान पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम को पूर्व अध्यक्ष कोटेश्वर राव, कन्हैया लाल गौतम, अरुण राय, बबिता भैंसारे डी नागमणि, एल्डरमेन ने भी सम्बोधित किया। अपने व्यक्तव्य में कहा कि नेताजी का सम्बोधन केवल सुभाष चन्द्र बोस को ही किया जाता है जिन्होंने आजादी के पूर्व फ़ौज सेना का गठन किया जिसका नाम ही आजाद हिंद था। उन्होंने देश की आजादी के लिए तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा का नारा दिया । और यह नारा आग की तरह फैल गई ।
कार्यक्रम का संचालन हीरा लाल ने किया और आभार प्रदर्शन पी राजा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुरलीधर, गोपाल राव, हमीद बेग, जनार्दन प्रसाद, विश्वनाथ चौधरी, तमजीद अहमद, नंदलाल विश्वकर्मा, श्री निवास गोस्वामी, कमरुल होदा, मुमताज अली, ओंकार लहरे, संजय, केशव राव, कमल वर्मा, नाशिर सिद्दीकी, कमल प्रसाद, प्रदीप यादव, शेख जावेद, प्रकाश चन्द्र पात्रो, जनमेजय चौधरी, लव कुमार, इमरान अली, संगम यादव, चन्द्रकान्त, महेश साहू, श्याम सुंदर, हरि प्रसाद साहू, सुखदेव चौधरी, गोपाल दास, समीर साहू, पवन अग्रवाल, दिलीप चौधरी, जे पी मेहता। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी गुड्डु खान ने दी है ।