शांति फाउंडेशन के द्वारा सात साल से बिछडी हुई बहन मिली भाईयो से
कोंडागाँव । शांति फाउंडेशन समाज सेवी संस्था के द्वारा विक्षिप्तो के लिये चलाये जा रहे अभियान समान जन जीवन सुरक्षा और अधिकार के चलते एक महिला जो 2013 मे अचानक अपने घर से गयाब हो गई थी, जो 12-7-19 मध्यरात्रि रोड मे रोते हुये शान्ति फाउंडेशन को मिली महिला कुछ भी बोलने लायक नही थी। जिसकी एक आंख नही थी ओर वह मानसिक रूप से बीमार भी लग रही थी। शांति फाउंडेशन अध्यक्ष यतिन्र्द छोटू सलाम के द्वारा दुसरे दिन तत्काल कार्यवाही करते हुये कोर्ट में याचिका लगा कर महिला को उच्च स्तरीय ईलाज के लिये बिलासपुर भेजा गया नतीजा यह है की आज महिला पुरी तरिके से ठीक हो चुकी है सखी वन स्टाॅप सेन्टर कोंडागाँव मे आश्रय दिलाया गया। महिला के द्वारा अपने घर की जानकारी दी गई, जिसमें महिला ने अपना नाम खेमिन वर्मा पता रायपुर चरोदा बताया और अपने बेटे का नाम महेंद्र वर्मा और भाईयो का नाम बिहारी वर्मा और श्रवण कुमार वर्मा बताया। जिसमें सखी सेन्टर और शांति फाउंडेशन ने उनके परिवार से बात करके जानकारी देते हुये कोंडागाँव बुला कर उनके भाई बिहारी वर्मा श्रवण कुमार वर्मा से खेमिन वर्मा को मिलाया ।
उनके भाई श्रवण वर्मा के द्वारा यह बताया गया है जब हमारी बहन घर से निकली थी तब इसके दोनो आंखे सलामत थे पर दोनो भाई श्रवण वर्मा और बिहारी वर्मा को इस बात की बहुत जादा खुशी है की जिस बहन को वो पिछले सात सालों से खो चुके थे वो उन्हें आज वापस मिल गई और भाई श्रवण वर्मा और बिहारी वर्मा ने शांति फाउंडेशन का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शान्ति फाउंडेशन के अध्यक्ष छोटू सलाम सहित पवन सिंह ठाकुर, मो शकिल सिद्धकी, अतुल सिंह ठाकुर, गौरव ठाकुर, शेम्स शेख, मुकेश यादव सभी मैजुद रहे।