छत्तीसगढ़

प्रभारी सचिव डॉ प्रियंका ने की मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान की समीक्षा अभियान में सभी टीम भावना से काम करें, मुझे भी टीम का सदस्य समझें- मिशन संचालक डॉ शुक्ला

प्रभारी सचिव डॉ प्रियंका ने की मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान की समीक्षा
अभियान में सभी टीम भावना से काम करें, मुझे भी टीम का सदस्य समझें- मिशन संचालक डॉ शुक्ला
नारायणपुर,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- .जिला प्रभारी सचिव और संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ प्रियंका शुक्ला ने जिले में चलाये जा रहे मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान, कुपोषण एवं एनीमिया से मुक्ति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत् जिले का कोई भी व्यक्ति मलेरिया जांच से न छूटे, पॉजिटिव पाये जाने वाले व्यक्ति का तुरंत उपचार किया जाये। उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग में एनीमिया और कुपोषण का बड़ा कारण मलेरिया है। इसीलिए इस अभियान में सभी लोग टीम भावना के साथ काम करंे और मुझे भी टीम का सदस्य समझें। उन्होंने कहा कि मलेरिया के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए छोटे-छोटे बच्चांे की कविता बनाकर बच्चों को शामिल कर लोगों को जागरूक किया जा सकता है। स्कूल या अन्य स्थानों पर ये स्लोगन लिखकर भी लोगों तक संदेश पहुंचाया जा सकता है। 
बैठक की शुरूआत में प्रभारी सचिव डॉ प्रियंका शुक्ला ने बारी-बारी से उपस्थित अधिकारियांे का परिचय प्राप्त किया। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने स्वास्थ्य संस्थाओं की जानकारी विस्तार से दी। मलेरिया, कुपोषण एवं एनीमिया आदि संबंधी जानकारी का प्रस्तुतिकरण प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेम कुमार पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर.गोटा, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री रविकांत ध्रुर्वे सहित अभियान से जुड़े अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 
मिशन संचालक डॉ शुक्ला ने कहा कि जिले में कोई भी कोना मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान से नहीं छुटना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य का अच्छा काम हो रहा है। इसको और बेहतर बनाने की जरूरत है। उन्होंने आशा व्यक्त की, कि आने वाले दिनों में जिले का स्वास्थ्य में पहला नंबर होगा। डॉ प्रियंका शुक्ला ने अधिकारियों से कहा कि स्वास्थ्य अमले की जरूरत हो तो, वे बतायें । या इसमें आ रही समस्याओं की भी जानकारी दें ताकि उसका निराकरण किया जा सके। मिशन संचालक ने कहा कि जिले में कार्यरत् समाजसेवी संस्था यूनिसेफ, साथी संस्था और रामकृष्ण मिशन जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर काम करें। जिससे जिले में और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा लोगों को मिल सकें।  
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button