Uncategorized

उप्र में 676 कोविड कार्मिकों के समायोजन को हरी झंडी

लखनऊ, 27 मई (भाषा) कोविड महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अस्थाई, अल्पकालिक, संविदा एवं आउटसोर्स पदों पर कार्यरत कर्मियों के विभागीय समायोजन को हरी झंडी मिल गई है। यह वे कर्मचारी हैं जो पिछले समायोजन में छूट गए थे।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों में इन कर्मियों का समायोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व कई कर्मियों का विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों में समायोजन हो चुका है।

पाठक ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान प्रदेश भर से कार्मिकों को विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों में अस्थाई रूप से भर्ती किया गया था और कुछ समय पूर्व से इन कार्मिकों से कार्य नहीं लिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इन कर्मचारियों की मांग के आधार पर विभिन्न जनपदों में 1834 कर्मचारियों को समायोजित कर लिया गया था तथा शेष 676 कर्मचारियों को समायोजित करने के निर्देश मंगलवार को जारी कर दिए गए हैं।

पाठक ने बताया कि इन कर्मचारियों को जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा अगले एक माह में समायोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

भाषा सलीम नोमान

नोमान

Related Articles

Back to top button