छत्तीसगढ़

प्रभावित किसानों व जनमुक्ति मोर्चा का धरना समाप्त

दल्लीराजहरा | रमेश मित्तल | – जनमुक्ति मोर्चा व लाल पानी से प्रभावित किसान व जनमुक्ति मोर्चा द्वारा प्रभावित किसानों को पूर्व में हुए समझौते के तहत काम पर लेने के लिए विगत 8 जनवरी से एस डी एम कार्यालय के सामने धरना दिया जा रहा था गत दिनों कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक में समझौता वार्ता विफल हो चुकी थी  कल दिनांक 23 जनवरी 2020 को जनमुक्ति मोर्चा ने चेताया था कि प्रभावित किसानों की मांग पूरी नही होने पर आगामी 26 जनवरी को काला झंडा फहराया जाएगा जिस पर शासन प्रशासन आज हरकत में आया ओर बी एस पी गेस्ट हाउस में त्रिपक्षीय बैठक रखी गई जिसमें एस डी एम डोंडी लोहारा, सी एस पी दल्लीराजहरा व बी एस पी के सी जी एम तपन सूत्रधार, व बी एस पी के विभागीय अधिकारी व जनमुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी जीत गुहा नियोगी, बसंत रावटे, कुलदीप नोनहारे,ईस्वर निर्मलकर ,प्रभावित किसान उपस्थित थे जिसमें यह समझौता हुआ कि कुल 42 प्रभावित किसानों में अति प्रभावित 10 किसान व अन्य 10 को मिलाकर कुल 20 लोगो को तत्काल इसी माह में रोजगार दिया जायेगा शेष 22 प्रभावित किसानों को जून 2020  तक रोजगार दिया जायेगा वही ग्राम कोटगांव,कुमुरकट्टा से अन्य कोई प्रभावित भविष्य में बतौर प्रभावित रोजगार का दावा नहीं करेगा ऐसा लिखित समझौता किया गया है जिसमे तीनो पक्ष ने हस्ताक्षर किया जिसके पश्चात धरना समाप्त कर जनमुक्ति मोर्चा व प्रभावित किसानो ने शहर के प्रमुख मार्गों से विजयी जुलूस निकालकर जनमुक्ति कार्यालय में समाप्त कर खुशियां मनाई ।।

Related Articles

Back to top button