सिद्घि विनायक पेट्रोल पंप में शनिवार की देर रात पत्थरबाजी की घटना हुई

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ लोरमी- मुंगेली रोड स्थित सिद्घि विनायक पेट्रोल पंप में शनिवार की देर रात पत्थरबाजी की घटना हुई। मामले की सूचना पर पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सिद्घि विनायक पेट्रोल पंप में कर्मचारी रात में आफिस बंद कर सोये हुए थे। रात 12 बजे नशे में तीन लोग नकाब बांधकर पेट्रोल लेने के लिए पहुंचे। उन्हें नशे में देखकर कर्मचारियों ने दरवाजा नहीं खोला। कुछ देर बाद तीनों ने कार्यालय में पत्थरबाजी कर दिया और भाग निकले। दूसरे दिन रविवार को सुबह संचालक मनीष त्रिपाठी ने पूरी घटना की सूचना थाना प्रभारी आनंदराम को दी। जिस पर पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर आरोपितों की तलाशने की बात कही। वे आरोपितों की पहचान मुंगेली रोड स्थित एक दुकान के सीसी टीवीफुटेज में होने पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117