भारत माता चौक कुंडा में मनरेगा बचाओ संग्राम का जोरदार प्रदर्शन:-प्रभारी इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर

भारत माता चौक कुंडा में मनरेगा बचाओ संग्राम का जोरदार प्रदर्शन:-
प्रभारी इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर
कवर्धाकुंडा,आज दिनाक 27 जनवरी 2026 को कुंडा के भारत माता चौक में मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम कर भाजपा के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया ।
इस अवसर मनरेगा प्रभारी कुंडा इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने अपने भाषण में कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा को हटाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को अपमानित करने का काम कर रही है ।
यह मंशा आज ना होकर 1925 से लगातार महात्मा गांधी जी के विरुद्ध जहर घोलने का काम कर रही ।
मनरेगा को हटाए जाने का प्रभारी इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर जोरदार तरीक़े से विरोध किया , और कहा वीबी ग्राम जी आने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की आजीविका को प्रभावित करने वाले योजना है, लोगो की रोज़गार छीनकर सीधा ठेकेदारों को फ़ायदा पहुँचाने की कोशिश की जा रही है ।
इस संबंध में आज ग्राम कुंडा के भारत माता चौक पर प्रदर्शन किया गया, इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रभारी इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर, प्रभारी सनत चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष कुंडा उत्तरा दिवाकर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पंडरिया कौशल चन्द्राकर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कुंडा उत्तर चन्द्राकर, अनुसूचित जाति ब्लॉक अध्यक्ष मनोज भास्कर, साधेलाल अनत, मंडल अध्यक्ष प्रमोद पात्रे, मंडल अध्यक्ष रोमी खनूजा, वेदप्रकाश चंद्राकर, सुरेंद्र चंद्रवंशी, घनश्याम टंडन, बहादुर अमरलाल, बद्रीनाथ खण्डे, मुकेश यादव, अंशु साहू, लखन लाल सिंगरोल, दिनेश पांडे, हेमू लाल साहू, लक्ष्मण यादव, सालिक दास, विनोद रजक, सोमेश चंद्राकर, अर्जुन तिवारी, श्याम कुमार कश्यप, विकाश चंद्राकर, नवीन चंद्राकर, हरिचंद चंद्राकर, आशीष चंद्राकर, अजय चंद्राकर, अमर चंद्राकर, दामेश्वर चंद्राकर, ईश्वर शरण वैष्णव , बलदाऊ रजक, प्रदीप रजक, दीपक चंद्राकर, शुभम चंद्राकर, किशन चंद्राकर , पवन चंद्राकर , शम्भू चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे



