छत्तीसगढ़

वायु प्रदूषण और बदलते मौसम से बढ़ रहे रोगों पर रोक के लिए हुआ विचार विमर्श

वायु प्रदूषण और बदलते मौसम से बढ़ रहे रोगों पर रोक के लिए हुआ विचार विमर्श

कवर्धा, 27 जनवरी 2026। जिले में जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के अंतर्गत मॉस्टर टेªनर के रूप में श्रीमती पुनिता कुमार जलवायु परिवर्तन एवं स्वास्थ्य सलाहकार रायपुर के द्वारा सभी विकासखंडों के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन एक वैश्विक समस्या है जो वन विनाश, जीवाश्म इंधन, उद्योगों के प्रदूषण जैसे कारणों से हो रहा है। जिसका दुष्प्रभाव ग्रामीण और शहरी दोनों ही स्तरों पर आम जनजीवन में दिखाई पड़ रहा है। इससे न केवल मानव स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है बल्कि कृषि, हवा, मृदा, जल पर भी हानिकारक परिणाम उभर रहे है। हाल के वर्षाें में वर्षा और मौसम के पैटर्न में बदलाव, फसल में कमी, जानवरों के व्यवहार में परिवर्तन, आकाशीय बिजली सर्प दंश आदि में वृद्वि देखी जा रही है। यह प्रशिक्षण राज्य शासन के निर्देश पर कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान सीएमएचओं डॉ. डी.के. तुर्रे ने बताया कि वायु प्रदूषण का प्रभाव अब अस्पतालों में एवं स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है, जैसें कि सांस फुलना, लगातार खांसी, ऑखों में जलन, त्वचा रोग एवं अस्थमा जैसे रोग वायु प्रदूषण की गंभीरता को दर्शाते है। उन्होने कहा कि स्वच्छ वातावरण स्वस्थ्य समाज की नींव है। पर्यावरण संरक्षण से न केवल बीमारियों की रोकथाम होती है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं पर बढ़ते दबाव को भी कम किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे पर्यावरण संरक्षण को अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी मानें। अधिक से अधिक वृक्षारोपण एवं पौधों का संरक्षण करें, जल स्त्रोतों की रक्षा करें, वर्षा जल संचयन अपनाएं, प्लास्टिक का न्यूनतम उपयोग करें, स्वच्छ उर्जा को अपनाएं तथा कचरे का पृथकरण एवं पुनर्चक्रण सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी द्वारा किया जा रहा था। जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनामिका पटेल एवं जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट श्री नेतराम साहू सक्रिय रूप से सहभागिता किया।

Related Articles

Back to top button