छत्तीसगढ़

तखतपुर विधानसभा में बिजली विभाग की लापरवाही l

तखतपुर विधानसभा में बिजली विभाग की लापरवाही l

तखतपुर ब्लाक में बिजली का काम अति धिंमा व लापरवाही पूर्वक चल रहा हैं जैसे तैसे काम चल रहा हैं कही पर खम्भे की कमी हैं तो कही पर पर खम्भे का जमावट हैं बस रख दिया हैं कोई काम में नहीं लिया जा रहीं हैं मिली जानकारी के अनुसार सब स्टेशन में काम करने वाले कर्मियों के लिए पर्याप्त मात्रा में उपकरण उपलब्ध नहीं हैं शासन प्रशासन की कोई निगरानी निरीक्षण नहीं किया जा रहें हैं बिजली के अधिकारियो से बात करने पर वह अति व्यस्तता बताने हैं पर वास्तव धरातल पर में सच्चाई कुछ और ही बया कर रही हैं
विद्युत CSPDCL बिजली विभाग की हम बात करें तो इनका कारनामा, लापरवाही भी कोई कम नहीं हैं मामला स्पष्ट हैं जिसे झुठलाया, छिपाया नहीं जा सकता लापरवाही की बात करें तो उप तहसील गनियारी कार्यालय के सामने सब स्टेशन कार्यालय स्थापित किया गया हैं दोनों कार्यालय के महज एक किलोमीटर के अन्दर में शिवसागर बांध हैं जहाँ से 33000 और 11000 वोल्टेज मेन लाइन कनेक्सन गुजरा हैं 5 बिजली के खम्भे के पास सिर्फ 10 बाई 10 की जगह छोड़कर सब खुदाई कर दिया हैं गहराई लगभग 5 से 10 फिट गहरा खोदाई किया गया हैं जो इतना भयानक हो चूका हैं की कभी भी आंधी तूफान में बरसात के समय पानी भराव की स्थिति में अघटित घटना हो सकता जो जो भारी जनहानि व राजस्व को नुकसान होगा शासन प्रशासन जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी जानकर भी अनजान बने बैठे हैं न जाने कब जिम्मेदार अधिकारी विधायक जागेंगे और कब हमारे क्षेत्र का विकास भला होगा l

Related Articles

Back to top button