छत्तीसगढ़

PWD2 उस्लापुर दैजा मार्ग 955.6 लाखरु. का रोड 1 साल में हुआ जर्जर, जिम्मेदार अधिकारी मौन l

PWD2 उस्लापुर दैजा मार्ग 955.6 लाखरु. का रोड 1 साल में हुआ जर्जर, जिम्मेदार अधिकारी मौन l

बिलासपुर के जनपद पंचायत तखतपुर व कोटा विधानसभा में लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक–2 (चकरभाठा कैंप) बिलासपुर द्वारा ही विगत वर्ष 2023-24 में ही बनाया गया हैं l उस्लापुर दैजा मार्ग मजबूती करण का निर्माण कार्य कई जगह जर्जरित हो गया हैं पी.जी. की अवधि 60 माह की गारंटी हैं सुघार कार्य नहीं जिम्मेदार अधिकारी मौन कोई निगरानी निरिक्षण नहीं भारी वाहन रेत, मुरुम, गिट्टी, धान की अवैध कारोबार की गाड़ियों का आवागमन भी इस रोड से बहुत होता हैं जिस पर कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा हैं, नागरिक सुचना पटल से खुल कर सामने आ रहा हैं और भ्रमण करने पर स्पष्ट दिखाई दे रहा वित्तीय अनियमितता, गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य का उजागर होने लगा हैंl मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक-2 बिलासपुर, कार्य का नाम उस्लापुर दैजा मार्ग–17/2 से 23/10 तक कुल 6.90 किलोमीटर चौड़ीकरण एवं मजबूती करण का निर्माण कार्य, ठेकेदार का नाम : मे.डी.सी. कंस्ट्रक्सन बिलासपुर छत्तीसगढ़, राशि: 955.96 लाख रूपए, कार्यपालन अभियंता:ए.के. चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी:ए.एन. दानिश, उप अभियंता:एल.के. सिन्हा के पदस्थ के दौरान किया गया हैं निर्माण कार्य जिम्मेदार कौन ? समाचार में माध्यम से आप सभी का ध्यान आकर्षित करना चाहते सबका संदेश की टीम के भ्रमण करने से पता चलता हैं की और ऐसे रोड बहुत हैं तखतपुर, मस्तूरी, बिल्हा, कोटा बिलासपुर जिला में अंतर्गत जिनमें सिर्फ पैसे आहरण हुए हैं वास्तविक सत्यता धरातल में कुछ और ही बया कर रहीं हैं वर्षवार किये जाने वाले कार्य नहीं किया गया, किया गया तो सिर्फ दिखावे के लिए किया गया हैं खाना पूर्ति कर लिया गया हैं जबकि रोड गारंटी पर भी रहता हैं उसके वावजूद झाड़ियो की कटाई नहीं, रंगाई, पोताई नहीं, गड्ढों के मरम्मत कार्य नहीं, रोड की भारी दुर्दशा व दुर्गति दिखाई दे रहा हैं, नागरिक सूचना पटल का भी उपलब्ध नहीं जिससे रोड की जानकारी संबंधित अधिकारी कर्मचारी को सूचित किया जा सकें, प्रतिबंधित भारी वाहनों का भी आवागमन अधिक होने के कारण भी समय से पूर्व रोड ख़राब होता हैं जिस पर जिम्मेदार अधिकारी का कोई निगरानी कार्यवाही नहीं किया जाता है जैसे सभी माफियाओ अवैध कारोबारियों को अभय दान दे दिया गया हैं, विधायक, नेता, जन प्रतिनिधि सभी परिचित मतलब किसी को नहीं l

Related Articles

Back to top button