छत्तीसगढ़
बिलासपुर में यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं।

बिलासपुर में यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। आज सत्यम चौक स्थित यातायात थाना परिसर में लर्निंग लाइसेंस और वाहन बीमा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया। NCC और NSS के छात्र-छात्राओं ने भी प्रमुख चौराहों पर यातायात जागरूकता गतिविधि में हिस्सा लिया।
सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने में नगर के स्व सहायता समूह भी सहयोग कर रहे हैं। यातायात पुलिस के संवाहक के रूप में नागरिकों का भी सहभागिता मिल रहा है। जिले के नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा सहभागी बनें।


