छत्तीसगढ़

RAMP योजना अंतर्गत KVK बिलासपुर में फूड प्रोसेसिंग- MFP पर प्रशिक्षण का आयोजन।

RAMP योजना अंतर्गत KVK बिलासपुर में फूड प्रोसेसिंग- MFP पर प्रशिक्षण का आयोजन।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।
भारत सरकार के रैंप योजना अंतर्गत सीएसआईडीसी रायपुर के द्वारा nimsme हैदराबाद द्वारा केवीके बिलासपुर में माइनर फॉरेस्ट प्रोड्यूस- फूड प्रोसेसिंग में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 से 14 जनवरी एवं 15 से 17 जनवरी दो बैच में होगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में माइनर फॉरेस्ट प्रोड्यूस -फूड प्रोसेसिंग में कार्यरत उद्यम, महिला स्व सहायता समूह, समितियां, प्रतिभागी के रूप में भाग ले सकते हैं, प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ ले सकते हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में माइनर फॉरेस्ट प्रोड्यूस -फूड प्रोसेसिंग के अंतर्गत नई तकनीकों, नए उत्पादों, पैकेजिंग, डिजाइनिंग, कैटालॉगिंग, ब्रांडिंग, मार्केटिंग एवं आवश्यक सर्टिफिकेशन पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इच्छुक उद्यम या अभ्यर्थी आवेदक 7566195551 नंबर पर संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं ।

Related Articles

Back to top button