छत्तीसगढ़

नगोई बैमा क्रिकेट प्रतियोगिता में खरगहनी टीम विजेता, बहुत बहुत बधाई, शुभकामनाएं l

नगोई बैमा क्रिकेट प्रतियोगिता में खरगहनी टीम विजेता, बहुत बहुत बधाई, शुभकामनाएं l

आज नगोई बैमा क्रिकेट प्रतियोगिता में खरगहनी टीम ने भाग लेकर वहां आसपास के दिग्गज टीम ऊर्तुम को सेमीफाइनल में 89 रनों को पीछा करते हुए जीतकर फाइनल में जगह बनाई, उसके तुरंत बाद खरगहनी टीम ने फाइनल में नगोई टीम से टास जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर 143 रन लुटा दिए और 143 रनों का पीछा करने उतरी खरगहनी टीम ने 8 विकेट खोकर 10 ओवर में 144 रन बनाकर खिताब हासिल कर नगोई में फाइनल विजेता रहा। इस मैच मैन ऑफ द सीरीज अजय देशवार को दिया गया एवं बेस्ट बेस्ट मेंन का पुरस्कार भी अजय को दिया गया। इस तरह से खरगहनी टीम विजेता रहे उसके लिए बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं l

Related Articles

Back to top button