सिंटरिंग प्लांट दो में सुरक्षा जागरूकता दिवस का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में माह जनवरी, 2020 को सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस कड़ी में सिंटरिंग प्लांट-2 विभाग में 18 जनवरी, 2020 को सुरक्षा जागरूकता दिवस मनाया गया है। सर्वप्रथम सुरक्षा अधिकारी के साथ सुरक्षा शपथ लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्री बी एल सोनी ने कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) द्वारा प्रेषित सुरक्षा संदेश को पढ़कर सुनाया। इस दौरान सुरक्षा जागरूकता फैलाने के लिये विभागीय कर्मचारी श्री राम जी सिन्हा, श्री मनीष एवं शेरे बशीर ने कविता, नारा एवं भाषण के द्वारा कर्मचारियों को सुरक्षित कार्य करने के लिये प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट्स) डी डी पात्रा ने कारखाने एवं कार्यस्थल पर कार्मिकों से सुरक्षित कार्य करने हेतु आग्रह किया। इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक (एसपी-2) व विभाग प्रमुख श्री बी आर पलाई ने भी सुरक्षित विधि से कार्य करने का संदेश दिया। वहीं सुरक्षा अभियांँत्रिकी विभाग के प्रबंधक श्री अनुराग पाठक ने प्रतिदिन जॉब सुरक्षा निर्देश दिये जाने पर बल दिया। इस अवसर पर विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।