महापौर परिषद की हुई बैठक और कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर की गई चर्चा,
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/01/m-i-c.jpg)
अगली बैठक में तालाबों के नामकरण का लाया जाएगा प्रस्ताव
भिलाई। महापौर परिषद की बैठक महापौर देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई एवं कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर महापौर परिषद के सदस्यों द्वारा चर्चा की गई! तालाबों के नामकरण के लिए अगली बैठक में प्रस्ताव लाने के निर्देश महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने दिए हैं ताकि शहर के तालाबों को नाम मिल सके! महापौर परिषद की बैठक में प्रमुख रूप से जोन क्रमांक 5 में वार्ड 52, 55, 57, 64 एवं 65 में डोम सेड एवं टॉयलेट निर्माण, स्व वित्तीय योजना के अंतर्गत दुकान निर्माण कार्य के संबंध में, वार्ड क्रमांक 4 संजय नगर सुपेला तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य, वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए संपत्तिकर की दरें एवं जोन के वर्गीकरण निर्धारण, साडा के समय आवंटित आवासीय/आवासीय सह व्यवसायिक/ व्यवसायिक भूखंडों में भूतल के अतिरिक्त तल निर्माण पर प्रब्याजी लिए जाने के संबंध में, शिवाजी नगर जोन में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पुनर्चक्रित किए जाने योग्य कचरे के पृथक्करण एवं गीले कचरे से खाद तैयार किए जाने, नेहरू नगर जोन में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पुनर्चक्रित किए जाने योग्य कचरे के पृथक्करण एवं गीले कचरे से खाद तैयार किए जाने, मिशन अमृत अंतर्गत भिलाई जल प्रदाय योजना फेस 2 अंतर्गत निजी नल कनेक्शन दिए जाने के संबंध में, नगर पालिक निगम मुख्य कार्यालय में भोजन एवं कैंटीन की व्यवस्था सस्ते दर पर उपलब्ध कराने के संबंध में, पटरी पर रेलवे लाइन के उत्तर खुर्सीपार एवं कैंप क्षेत्र स्थित बीएसपी आवासों को निगम को हस्तांतरण करने संबंधी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मिनी स्टेडियम खुर्सीपार भिलाई में खेल अकादमी प्रारंभ करने हेतु खेल विभाग को अधिपत्य एवं स्वामित्व प्रदान करने, स्व. दाऊ वासुदेव चंद्राकर की स्मृति में वार्ड 26 हाउसिंग बोर्ड निर्मित क्रिकेट स्टेडियम का नामकरण, खमरिया के तालाब को मछली पालन हेतु शासन के नियमानुसार मछुआ सह. समिति को आवंटन किए जाने, पशुवध गृह सुपेला का वर्ष 2020-2021 हेतु नीलामी, उप अभियंताओं के चार स्तरीय क्रमोन्नति वेतनमान देने, समयमान वेतनमान दिए जाने, उपायुक्त पद पर पदोन्नति, जोन अधिनस्थ गौठान का संचालन स्व सहायता समूह को सौंपने, जनसंपर्क अधिकारी के पद पर पदोन्नति, अधोसंरचना मद अंतर्गत एसओआर से कम दर पर स्वीकृत कार्यों की शेष बची राशि से जोन क्रमांक पांच वार्ड क्रमांक 54 स्थित तालाब में उद्यान का द्वितीय चरण का 3 भाग में विकास कार्य, कंप्यूटर ऑपरेटर (अस्थाई) से कार्य कराने की स्वीकृति संबंधी विषयों को महापौर परिषद की बैठक में चर्चा के लिए लाया गया! जिस पर महापौर परिषद के सदस्यों द्वारा महापौर की अध्यक्षता में चर्चा की गई! महापौर परिषद की बैठक में महापौर परिषद के सदस्य नीरज पाल, लक्ष्मीपति राजू, सूर्यकांत सिन्हा, दिवाकर भारती, जोहन सिन्हा, सुभद्रा सिंह, दुर्गा प्रसाद साहू, सुशीला देवांगन, सदीरन बानो, साकेत चंद्राकर, सोशन लोगन तथा अधीक्षण अभियंता आरके साहू, उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं टीपी लहरें, जोन आयुक्त एवं विभाग प्रमुख आदि मौजूद रहे!