दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल में ‘ऊर्जा संरक्षण सप्ताह’ का प्रेरणादायी आगाज |08 से 14 दिसम्बर तक विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल में ‘ऊर्जा संरक्षण सप्ताह’ का प्रेरणादायी आगाज |
08 से 14 दिसम्बर तक विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित |
बिलासपुर :- 09 दिसम्बर 2025/ बेहतर और सुरक्षित भविष्य के संकल्प के साथ सम्पूर्ण देश में प्रतिवर्ष 14 दिसम्बर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल में भी 08 से 14 दिसम्बर 2025 तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विविध जागरूकता गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।सप्ताह के प्रथम एवं द्वितीय दिवस पर मंडल विद्युत विभाग द्वारा विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न उपायों के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रमों के दौरान सभी को नियमित रूप से बिजली बचत करने की आदत विकसित करने तथा ऊर्जा उपयोग के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया गया, ताकि रेलवे द्वारा की गई ऊर्जा बचत राष्ट्रीय हित में योगदान दे सके। इसके साथ ही रेलवे कॉलोनियों में रैली निकालकर निवासियों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति प्रेरित किया गया। ऊर्जा संरक्षण जागरूकता को व्यापक रूप से प्रसारित करने हेतु मंडल के प्रमुख स्टेशनों, कार्यालयों तथा सार्वजनिक स्थानों पर ऊर्जा संरक्षण संबंधी बैनर एवं पोस्टर भी लगाए गए हैं। सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर यात्री उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से ऊर्जा बचत करने के सरल तरीकों की जानकारी दी जा रही है तथा यात्रियों को ऊर्जा संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। रेल प्रशासन आम नागरिकों से भी अपील करता है कि ऊर्जा संरक्षण आज की आवश्यकता ही नहीं, बल्कि देश के उज्जवल भविष्य का आधार है। घर हो या कार्यस्थल—ऊर्जा की बचत करके राष्ट्र की प्रगति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँ।



