छत्तीसगढ़

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2020 कलेक्टर की अध्यक्षता में मैराथन की बैठक छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों और विदेशी धावकों ने कराया पंजीयन कलेक्टर श्री एल्मा ने दिये समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2020
कलेक्टर की अध्यक्षता में मैराथन की बैठक
छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों और विदेशी धावकों ने कराया पंजीयन
कलेक्टर श्री एल्मा ने दिये समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन-2020 की बैठक हुई। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि  अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2020 में छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के धावकों के साथ ही विदेशी धावकों ने भी अपना ऑनलाईन पंजीयन कराया है। कलेक्टर श्री एल्मा ने मैराथन की अब तक की गयी तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उसका भी सही ढंग से कार्य संपादित करें। उन्होंने कहा कि इस मैराथन दौड़ में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। वे इस अवसर पर विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे और मैराथन में विजयी धावकों को पुरस्कार वितरण करेंगे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेम कुमार पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दिनेश कुमार नाग के साथ विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी के साथ ही गणमान्य नागरिक एवं मीडिया प्रतिनिधी उपस्थित थें 
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि मैराथन के सुरक्षा से लेकर सभी तैयारियां संवेदनशीलता के साथ पूरी की जा रही है। धावकों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक इस मैराथन में लगभग साढ़े 5 हजार धावकों ने ऑनलाईन पंजीयन कराया है। जो पिछले साल की मैराथन की अपेक्षा डेढ़ हजार अधिक है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से अपेक्षा की, कि वे जल्द से जल्द नारायणपुर से बासिंग तक जरूरी सड़क निर्माण की मरम्मत एवं साफ-सफाई करायें। 
कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने कार्यक्रम स्थल पर मंच, हेलीपेड, पंडाल एवं साज-सज्जा, बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, पेयजल और साफ-सफाई समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिये। वहीं उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सड़क किनारे छोटे झाड़, जंगल की साफ-सफाई करने को भी कहा। उन्होंने मैराथन के आमंत्रण पत्र वितरण, सलिके से करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस हाफ मैराथन में छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों और विदेशी धावकों का भी जमावड़ा रहेगा। विशिष्ट अतिथि और गणमान्य नागरिकों के साथ ही बुद्धजीवियो ंको भी आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी धावकों के लिए रूकने और भोजन की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। उन्होंने गणमान्य नागरिकों, व्यापारी संघ के साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों से भी आयोजन को सफल बनाने कहा। 
इसकी पहचान अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने लगी है। खेलकूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाते हुए जिले में दूसरी बार अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2020 का आयोजन 8 फरवरी 2020 को होगा। यह दौड़ भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के सहयोग से आयोजित है।  मैराथन दौड़ का यह दूसरा साल है। पहले साल इसकी शुरूआत 10 जनवरी 2019 को हुई थी। जिसमें लगभग 3000 से अधिक धावकों ने भाग लिया था।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button