छत्तीसगढ़

सोनपुर में आईटीबीपी की 53वीं वाहिनी ने किया सिविक एक्शन कार्यक्रम

सोनपुर में आईटीबीपी की 53वीं वाहिनी ने किया सिविक एक्शन कार्यक्रम

नारायणपुर, सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ-साथ अंचल के जरूरतमंद लोगों की मदद भी करते रहें हैं। इसी कड़ी में सोमवार 20 जनवरी को 53वीं वाहिनी आईटीबीपी की ’’ए’’ कम्पनी सोनपुर द्वारा सिविक एक्सन कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें अंदरूनी गांवों के ग्रामीणों को रोजमर्रा की सामग्री के साथ ही चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया। कार्यक्रम में उप सेनानी( आप्स) 53वीं बटालियन आईटीबीपी श्री राजू नारायण वानखंेड़े, ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया वे आईटीबीपी को अपना मित्र समझें, हम लोग आप सब की सेवा व सुरक्षा के लिए यंहा तैनात हैं। अगर किसी को भी कोई समस्या होती है तो आप लोग कभी भी कैम्प मे आकर हमें बताए। हमारे जवान हमेशा आप लोगो की सेवा के लिये तैयार है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के उत्थान में इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य मंे भी आयोजित किए जाएंगे तथा सभी ग्रामवासीयोें व खास कर युवा पीढी से अनुरोध किया कि वे हिंसा का मार्ग छोड़कर देश की मुख्यधारा से जुड़े वे खुशहाल जीवन व्यतीत करें।
श्री पंकज कुमार वर्मा, सेनानी, 53वीं वाहिनी, ने सभी ग्रामीणों को इस कार्यक्रम में शामिल होने व इसे सुचारु रुप से सफल बनाने में सभी का आभार व्यक्त किया व धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर वाहिनी की चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी. विजय लक्ष्मी ने 107 लोगांे की जांच कर निःशुल्क दवाईयां दी। वहीं पशु चिकित्सक डॉ. एन मोहना सुन्दरम द्वारा 251 पालतू पशुओं की चिकित्सा जांच की। सिविक एक्शन कार्यक्रम में सोनपुर, सरगीपाल, मुण्डाटेकरा, बेचागांव, गंगिया, अलनार, कुंदला, ओरछाकर्रा, ब्रेहबेड़ा एवं मुरनार गांव के ग्रामीणों को कम्बल, बर्तन, जूते, महिलाओं को साड़ी चप्पल, स्वेटर, स्कूली बच्चोें को किताबें, लेखन सामाग्री, खेल का सामान, खाना बनाने के बर्तन एवं किसानो कों खेती के लिये उच्च गुणवत्ता वाले बीज, उर्वरक/खाद, हारवेस्टिगं स्ट्रक्चर एवं फलदार पौधों का वितरण किया गया। इस मौके पर 53वीं बटालियन आईटीबीपी, ए कम्पनी के सहायक सेनानी श्री खजान सिंह, छत्तीसगढ़ पुलिस सोनपुर थाना प्रभारी एवम् स्थानीय गांवो के सरपंच, महिला मंडल सदस्य, आंगनवाडी की कार्यकर्ता, स्कुलों के अध्यापक भी उपस्थित थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button