दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए सरकार प्रतिबद्ध : बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक200 से अधिक दिव्यांगजन सम्मानित, 42 को मिला सहायक उपकरण

दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए सरकार प्रतिबद्ध : बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक
200 से अधिक दिव्यांगजन सम्मानित, 42 को मिला सहायक उपकरण
छत्तीसगढ़ बिलासपुर से भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट/ 3 दिसम्बर 2025/समाज कल्याण विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तिफरा में आज दिव्यांगजनों के सम्मान एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सवेरे से ही प्रतिभावान दिव्यांग बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती पूजा विधानी, एडीएम शिवकुमार बनर्जी, समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक टीपी भावे सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे। कार्यक्रम में 200 से भी अधिक दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र एवं मैडल वितरित किये। इस अवसर पर जिला पुनर्वास केन्द्र, बिलासपुर द्वारा चिन्हांकित दिव्यांगजनों में मोटराईज्ड ट्रायसायकल 13 नग, ट्रायसायकल 11 नग, व्हीलचेयर 09 नग, बैसाखी 09 नग इस प्रकार कुल 42 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि की आसंदी से बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है। दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के शिक्षण-प्रशिक्षण, स्वरोजगार एवं सहायक उपकरण वितरण को शासन द्वारा सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जा रही है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके और सम्मान के साथ जीवन यापन कर सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने दिव्यांगजनों को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिव्यांगजन किसी से कम नहीं है। अवसर मिलते ही नई मिसाल कायम करते है। शासन द्वारा उनके कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक टी.पी. भावे ने कहा की समाज कल्याण विभाग द्वारा पूरे जिले के सभी विकासखण्डों में शिविरों के माध्यम से प्रमाणीकरण, चिन्हांकन, जांच-नाप, सहायक उपकरण वितरण किया जा रहा है।
कार्यक्रम में उपनियंत्रक बेल प्रेस श्रीमती बबिता कमलेश, सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रशांत मोकासे, पीडब्ल्यूडी आईकान लीलाधर नांगे, उत्तमराव माथनकर, श्रीमती सरस्वती रामेश्वरी, श्रीमती राजकुमारी सोनी, श्रीमती सरस्वती जायसवाल, लांयस क्लब से हर्ष पान्डेय, अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, सचिव डॉ. दुबे, एवं मनजीत अरोरा, प्रशांत द्विवेदी, प्रदीप शर्मा, संजय खुराना, सुश्री आकांक्षा साह, सौरभ दीवान, दीक्षांत पटेल, अनीश मानिकपुरी श्रीमती उमा पाण्डेय एवं संस्थाओं से शिवानी विडालकर, आर.जे. सिंह, श्रीमती ज्योती तिवारी, सुश्री शोभना शुक्ला, श्रीमती कांती दुबे, श्रीमती अजंली चावडा, अनुप पाण्डेय एवं विभागीय शासकीय पूर्व अशासकीय संस्थाओं के अधिकारी, कर्मचारी का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत मोकासे ने किया।




