कबीरधाम नामदेव समाज कल्याण समिति में चुनाव 05 दिसंबर 25 को होगी _सचिव कैलाश

कबीरधाम नामदेव समाज कल्याण समिति में चुनाव 05 दिसंबर 25 को होगी _सचिव कैलाश
प्रतिमाह होने वाली जिला बैठक कबीरधाम नामदेव समाज कल्याण समिति की मीटिंग 05 12 2025 दिन शुक्रवार को रखी गई है । समय दोपहर 02 बजे प्रारंभ होगी कार्यवाही प्रारंभ होगी स्थान नामदेव सामाजिक भवन कवर्धा में जिसमें पूर्व की तरह समाजिक चर्चा और मासिक हिसाब लेन देन का ब्यौरा के साथ ही जिलाध्यक्ष श्री अभिताब नामदेव चाहते है कि पुनः जिलाध्यक्ष का चुनाव सब के बीच होना चाहिए ,जिसके लिए उन्होंने समाज को विगत ज्ञापन देकर सामाजिक पदों का चुनाव प्रक्रिया संपन्न करने की बात कही गईं थी , जिसपर कार्यवाही करते हुए यह फैसला किया है । कि चुनाव होने तक कार्यवाह जिलाअध्यक्ष के रूप में आप बने रहेंगे,हालांकि समाज के लोगों में उनके द्वारा किए गए पूर्व के समाज हित के कार्यों को लेकर भारी उत्साह और सभी वर्ग महिला पुरुष युवा कभी खुश है किसी प्रकार का कोई मतभेद या विरोध की कोई स्थिति निर्मित नहीं है। फिर भी परम्परागत ऐसा चुनाव करवाना चाहते है तो उनके इस निर्णय का स्वागत करते हुए मीटिंग में उपस्थित सामाजिक लोग के बीच पुनः चुनाव की प07्रक्रिया को सम्पन्न मेरे सामाजिक सदस्य और पदाधिकारी गण के सहयोग से होगा ।इस बीच यदि कोई चुनाव में जिलाध्यक्ष पद के लिए खड़े होना तो अपना आधार कार्ड साथ लेकर आयेगे कुछ नियम को अमल में लाने हेतु बता दूं कि हमारे नामदेव समाज में चुनाव अधिसूचना नियम पूर्व से लागू है। जिस पर अमल किया जाता रहा है जो कुछ इस प्रकार है। मीटिंग में 1 घंटा की जरूरी के बाद 03 बजे चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
- जिलाध्यक्ष पद के पुरुष महिला दोनों खड़े सकते है जिनकी उम्र 40 पूरी हो जो कबीरधाम जिले के किसी भी ग्राम से हो सकते है।
- जो समाज के विरुद्ध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हो ऐसे लोग चुनाव में जिलाध्यक्ष पद में भाग नहीं ले पाएंगे ।
- जिनका समाज को किसी भी प्रकार की राशि बकाया हो वो उनका परिवार इसमें भाग नहीं ले पाएंगे ।
- चुनाव दौरान उपस्थित सदस्यों का निर्णय अंतिम सर्वमान्य होगा
- वर्ष भर के मासिक मीटिंग में कम से कम 2 बार उनकी उपस्थिति रही हो।
- जिलाध्यक्ष से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन हेतु अपना आधार कार्ड और चुनाव कार्य का शुल्क 1000 /.को सामाजिक खाते में या कोषाध्यक्ष से रसीद कटवा कर मुझे 04 दिसम्बर 25 रात्रि 12 बजे तक मेरे नंबर पर वाट्सअप कर सकते है। भेज सकते है । जिससे आप चुनाव लड़ सकते है 91 93011 44433
- नियम का पालन करे ताकि आदर्श चुनाव प्रक्रिया आसानी से सम्पन्न की जा सके ।
उक्त तिथि में समय से पहुंचकर अपनी भागीदारी समाज हित में जरूर देंगे इस उम्मीद के साथ समस्त जिले कबीरधाम वासियों को मै मीटिंग की सूचना को सामाजिक ग्रुप में जारी करता हु।
आप सभी को पुनः आमंत्रित करता हु।




