कलेक्टर ने बेहतरीन कामों के लिए तीन बीएलओ का किया सम्मान

कलेक्टर ने बेहतरीन कामों के लिए तीन बीएलओ का किया सम्मान
छत्तीसगढ़ बिलासपुर से भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट/ 25 नवम्बर 2025/ कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत बेहतरीन काम करने वाले तीन बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यालय रायपुर द्वारा इन बीएलओ के काम-काज को सराहा गया है। इनमें मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के बरेली मतदान केन्द्र के बीएलओ विनोद गोयल, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के करमा मतदान केन्द्र के बीएलओ नागेन्द्र कश्यप और सेलर मतदान केन्द्र के बीएलओ चन्द्रकांति साहू शामिल हैं। उनके द्वारा गणना पत्रक के वितरण, संकलन एवं डिजिटाईजेशन में उल्लेखनीय कार्य किया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।



