देश दुनिया

दादी नानी से आया आइडिया, शुरू किया ऐसा बिजनेस अब बना दिया ब्रांड, तीन भाइयों का कमाल आइडिया

नई दिल्ली. अक्सर बिजनेस आइडिया हमारे इर्द-गिर्द होता है, लेकिन उसे पहचानने में हमें देर हो जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ हरियाणा के रहने वाले तीन भाइयों के साथ जिनके घर में मां और दादी नानी सब मिलकर हाथों से ही नीम, तुलसी, हल्दी और चंदन मिलाकर चेहरे पर लगाने वाला फेस पैक और नहाने का साबुन बनाया करते थे. ताकि घर वाले हर्बल सामानों का इस्तेमाल करें. केमिकल युक्त नहीं. बचपन से ही ऐसा देखने के बावजूद इनके दिमाग में यह आईडिया नहीं आया और तीनों भाई अलग-अलग राह पर निकल गए. एक भाई फिजियोथेरेपिस्ट बन गया. दूसरा भाई वकील बन गया तीसरे ने भी एक अलग करियर चुन लिया.उसके बाद एक दिन जब दादी नानी के साथ यह तीनों भाई बैठे हुए थे तभी कुछ लोगों ने उनकी दादी नानी से इस तरह के साबुन और फेस पैक उनके लिए बनाने के लिए कहा और यहीं से इन तीनों भाइयों को यह आइडिया आया कि लोग हर्बल सामानों की मांग करते हैं. यहीं से इनको बिजनेस आइडिया आया और चल पड़ी उनके बिजनेस की गाड़ी. तीनों ने मिलकर शुरू किया ‘रूट थ्योरी’ सिर्फ 2 साल के इस बिजनेस में ही इनके प्रोडक्ट की मांग बढ़ गई है और अब यह पहुंच चुके हैं दिल्ली में होने वाले सबसे बड़े ट्रेड फेयर में और वहां पर अपने प्रोडक्ट को बेच रहे हैंइस तरह के हैं हर्बल प्रोडक्ट
इस बिजनेस को शुरू करने वाले मैनेजिंग डायरेक्टर भव्य भारद्वाज ने बताया कि उनके सारे प्रोडक्ट्स नीम, तुलसी, चंदन हल्दी से मिलाकर बनाए गए हैं. उन्होंने हर्बल फेस पैक, हर्बल साबुन से लेकर मोमबत्तियां तक बनाई है. और तो और आप प्लास्टिक को रिप्लेस करके उन्होंने नीम की लकड़ियों से कंघी और दांतों को साफ करने वाले ब्रश तक बना दिए हैं. जो लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं, क्योंकि अब लोग एक बार फिर से हर्बल की ओर जा रहे हैं. यही देखते हुए उन्होंने यह सब कुछ बनाया है. सबसे ज्यादा डिमांड चारकोल साबुन और चंदन साबुन की है. इससे आपकी स्किन भी चमकेगी, दाने फोड़ भी नहीं होंगे और स्किन में निखार आएगा. उन्होंने बताया कि उनके प्रोडक्ट इन दिनों हॉल 14 में स्टॉल नंबर 08 बी पर मिल रहे हैं जो कि भारत मंडपम के इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में है.आप भी अपना सकते हैं यह आइडिया
भव्य भारद्वाज ने बताया कि उनके पास जितने भी प्रोडक्ट है 179 से शुरू होकर 399 और उसके ऊपर तक के हैं. सब कुछ सर्टिफाइड है और सब कुछ हर्बल है. उन्होंने बताया कि इस बिजनेस आइडिया को कोई भी कर सकता है लेकिन बस इसको बनाने की सही तकनीक होनी चाहिए. हर एक चीज का सही इस्तेमाल आना चाहिए और लेब द्वारा सब कुछ टेस्टेड होने चाहिए. तभी लोग आप पर विश्वास करेंगे. बात करें मुनाफे की तो उन्होंने बताया कि दो साल में उन्हें इस बिजनेस के जरिए अच्छा खासा मुनाफा हुआ है लेकिन टर्नओवर अपना पूरा वह बताना नहीं चाहेंगे.

Related Articles

Back to top button