15 सीसी सड़कों के लिए 2.34 करोड़ स्वीकृत/उप मुख्यमंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा स्वीकृति आदेश जारीl

15 सीसी सड़कों के लिए 2.34 करोड़ स्वीकृत/उप मुख्यमंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा स्वीकृति आदेश जारीl
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो ब्यूरो रिपोर्ट/ 24 नवम्बर 2025. नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने बेमेतरा जिले के थानखम्हरिया नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में 15 सीसी सड़कों के निर्माण के लिए दो करोड़ 34 लाख 32 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने संचालनालय से इनकी मंजूरी के आदेश जारी कर दिए हैं। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रावधानित अधोसंरचना मद से ये कार्य स्वीकृत किए गए हैं।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने थानखम्हरिया नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-8 में तीन सीसी सड़कों के लिए 16 लाख 98 हजार रुपए, वार्ड क्रमांक-9 में तीन सीसी सड़कों के लिए 41 लाख 95 हजार रुपए तथा वार्ड क्रमांक-13 में तीन सीसी सड़कों के लिए 25 लाख 38 हजार रुपए मंजूर किए हैं। विभाग द्वारा वार्ड क्रमांक-2 में एक सीसी सड़क के लिए 16 लाख 65 हजार रुपए, वार्ड क्रमांक-6 में एक सीसी सड़क के लिए 13 लाख 80 हजार रुपए और वार्ड क्रमांक-11 में एक सीसी सड़क के लिए 18 लाख 59 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है।
नगरीय प्रशासन विभाग ने थानखम्हरिया में शिव मंदिर से एनीकट होते हुए सिल्हाटी मार्ग तक सीसी रोड के लिए 27 लाख 86 हजार रुपए, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से शिशु मंदिर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 56 लाख 97 हजार रुपए तथा बाइपास मुख्य मार्ग से सरस्वती शिशु मंदिर होते हुए गौरवपथ तक सीसी रोड के लिए 16 लाख 14 हजार रुपए मंजूर किए हैं। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सभी कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समय-सीमा में काम पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।


